आर्ट ऑफ लिविंग नागपुर की ओर से मनाया स्वतंत्रता दिवस
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_96.html
नागपुर। आर्ट ऑफ लिविंग एस एस आर डी पी एवं गुरुकुल नागपुर की ओर से स्वतंत्र दिवस 15 ऑगस्ट को आर्ट ऑफ लिविंग स्किल सेंटर कलमेश्वर मे मनाया गया।
इस कार्यक्रम मे विशेष अतिथी की तोर पर आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलोर से स्वामी योगी एवं अतुल चरडे, सतीश विरवानी, रणजीत एवं श्रीमती अर्चना, श्रीमती वर्षा चिमोटे, चंदू गलगलीकर प्रमुखता से उपस्थित थे।
कार्यक्रम मे प्रमुख कार्यक्रम की सुरुवात आर्ट ऑफ लिविंग गुरुकुल के वेदा बॉईज द्वारा आमंत्रित सदस्य का आशीर्वाद मंञो द्वारा स्वागत किया गया उसके बाद अतिथी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन आशिष शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन राहुल ने किया।
कार्यक्रम के सफलार्थ आनंद सिमथनगर, सुनील आमटे, मुकुल चिमोटे, महेश दशसहस्त्र, मनोज धारणे, मनीष कोठूरवार, यतीन्द्र नाडकर्णी एवं आर्ट ऑफ लिविंग वॉलेंटियर व टीचर द्वारा किया गया।