Loading...

शकरबावली दरगाह में अमन चैन शांति और भाईचारे की मांगी दुआ



नागपुर। हाल ही में वर्धा जिले के समुद्रपुर तहसील के एदलाबाद गिरड में स्थित हजरत बाबा सैयद फरीद गंजेशकर रह. अ. शकरबावली मे उर्स के मुबारक मौके पर महाराष्ट्र राज्य वफ्फ मण्डल औरंगाबाद के जानिब से 5 मोहरम को दोपहर 2 बजे शाही संदल चढ़ाया गया। इस मौके पर दरगाह में भारी संख्या में अकीदतमंद की मौजूदगी में परचम खुशाई की गई। दूरदराज से आए बाबा फरीद के मुरीद के लिए ट्रस्ट के द्वारा लंगर शरीफ रखा गया था। 

बाजे नगाड़ों के साथ शाम को कुल फातिहा पढ़ा गया। वहा मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने हमारी उम्मत के लिए अमन चैन शांति और भाई चारे की दुआ किया और रात में शमा महफिल का आयोजन किया गया। हर साल की तरह इस साल भी उर्स का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाता है। इस उर्स में सबसे विशेष यह था कि पुराने टस्टी को बर्खास्त कर नवयुक्त युवा चेयरमैन जनाब सैयद वाहिद अली को नियुक्त किया गया। जनाब सैयद वजाहत अली बाबा फरीद के वंशजों में से है। 

अपने 17 महीनो के कार्यकाल मे जो अब तक ना हो पाया वह करके बताया। उन्होंने बड़ी ईमानदारी और जवाबदारी से ट्रस्ट की जमा पूंजी से दरगाह का सौंदर्यकरण किया। उनके अथक प्रयासों से रंग रोगन छत रिपेयरिंग स्ट्रीट लाइट और रास्ते का निर्माण किया। आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराई। जगह जगह नल लगाकर दिए। धूप से बचने के लिए हर जगह नीम के पेड़ लगाए। उनको बैठने के लिए वृक्ष के किनारे ओटा बनाया गया। दरगाह में आने वाले लोगों को किसी भी चीज की तकलीफ ना हो इसके लिए खास प्रबंध किया गया है। नमाजियों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद का दुरस्ती एवं रंगरोगन किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि में महाराष्ट्र प्रदेश महिला कॉंग्रेस सचिव अनीशा शेख, ऑल इंडिया कौमी तंजीम नागपुर जिला प्रेसिडेंड शेख मुख्तार, मुदस्सिर शेख, उर्स कमेटी के द्वारा आए हुए सभी गणमान्य मेहमानों को तबर्रुक ट्रस्ट के चेयरमैन सैयद वाहिद अली के हाथों इस्तकबाल किया गया। सभी आए हुए गणमान्य व्यक्तियों ने चेयरमैन के उत्कर्ष कार्यों की और दरगाह के सुंदरीकरण की सराहना की।
समाचार 8650115294970061968
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list