बागेश्वर धाम के श्री धीरेंद्र शास्त्री जी को अमरावती आने का दिया निमंत्रण
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_92.html
नागपुर। श्री 1008 माधवदास त्यागी महाराज, लक्ष्मी नारायण मंदिर केकतपुर अमरावती, श्री महामंडलेश्वर शीतल नंदगिरी किन्नर अखाड़ा और किन्नर विकास बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था की अध्यक्ष राणी ढवळे ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित श्री क्षेत्र बागेश्वर धाम पहुचकर वहां परम पूज्य आदरणीय श्री धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज को सिद्ध बाल गौरक्षण संस्था केकतपुर, जिला अमरावती के अंतर्गत लक्ष्मीनारायण गौधाम डवरगाव तथा अखिल बलशाली हिंदुस्थान के भारतीय गौ सेवक द्वारा आयोजीत गौ महाकुंभ एवं सहस्त्रकुंडी कामधेनू महायज्ञ मे अनुपम उपस्थिती हेतू प्रार्थना का निवेदन दिया।
इस निवेदन में विनम्र अनुरोध के साथ लिखा था कि विषयानुसार सहृदय प्रार्थना करते है कि विषयांकीत समारोह में बागेश्वर धाम के परम पूज्य आदरणीय श्री धीरेंद्र शास्त्री जी इस अद्भध समारोह मे उपस्थित रहे यह आयोजन समिती कि अभिलाषा है।
आपको भलिभाती ज्ञात है कि, वर्तमान मे गोमाता की स्थिती अत्यंत दयनीय है, वास्तव में गौसेवक, गौरक्षण संस्था सदैव गौसेवा मे प्रयासरत है।
हालांकी सरकार द्वारा गोवंश हेतू सफल कदम उठाए जा रहे हैं। वे पर्याप्त हो यह मनोकामना हैं। भारत भ्रमण द्वारा इस क्षेत्र मे अपना योगदान देनेवाले साधुसंत, महंत, गौरक्षण संस्था पदाधिकारी आदी लोगो से भेट की।
इन सभी महानुभावो ने 14 जनवरी 2024 को अमरावती जिले के लक्ष्मीनारायण गौधाम डवरगॉव मे विषयांकित पवित्र आयोजन करने का मन बनाया हैं।
इस आयोजन द्वारा गौरक्षा हेतू पर्याप्त अनुदान राशी एवं गौमाता को राष्ट्रमाता का स्थान मिले। इन मांगो कि ओर सरकार का भारत वर्ष से बड़ी मात्रा मे गौपुजक, गोरक्षण संस्था पदाधिकारी, ध्यान आकर्षित किया जायेगा।
इस पावन समारोह मे साधू महंत तथा गौसेवक उपस्थित होंगे। प्रत्यक्ष भेंट कर निवेदन करते हुए बागेश्वर धाम के परम पूज्य आदरणीय श्री धीरेंद्र शास्त्री जी को पवित्र समारोह में सहृदय निमंत्रित करते है।
उम्मीद है कि हमारी अभिलाषा पूरी कर आप हमे अनुग्रहित करेंगे। निवेदन पढ़ने के उपरांत श्री धीरेंद्र शास्त्री जी ने श्री 1008 माधवदास त्यागी महाराज, लक्ष्मी नारायण मंदिर केकतपुर अमरावती, श्री
महामंडलेश्वर शीतल नंदगिरी किन्नर अखाड़ा और किन्नर विकास बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था की अध्यक्ष राणी ढवळे को उपस्थित रहने का आश्वासन दिया।