मध्यम तथा गरीब परिवारों को मूल प्रवाह में लाने का प्रयास करें : न्यायमूर्ति दिनेश पालीवाल
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_91.html
नागपुर। न्यायमूर्ति दिनेश पालीवाल ने आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज के मध्यम तथा गरीब परिवार को मूल प्रवाह में लाने का प्रयास करना चाहिए हमारी संस्कृति तथा देशहीत तथा राष्ट्र उन्नती के लीये समर्पण की भावना रख देश हित में कार्य करना चाहिए।
आज भी इस देश में मध्यमवर्गीय तथा गरीब परिवार में होनहार छात्र-छात्राएं मौजूद हैं जिन्हें अच्छी शिक्षा, अच्छे स्वास्थ्य, अच्छे मार्गदर्शन की जरूरत है ऐसे छात्र-छात्राओं तथा उनके परिवारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें मुख्य प्रवाह में लाने के लिए हमें सदैव कार्यरत रहना चाहिए तभी जाकर इस देश के आजादी का सही उद्देश्य सफल होगा।
भले ही देश के आजादी को स्वर्ण महोत्सव हाल ही में हमने मनाया लेकिन अभी भी स्वर्ण युग लाने के लिए जरूरतमंदों की मदद यही मूल मंत्र है और हम सब को इस मूलमंत्र पर कार्य करना चाहिए जहा ऐक ओर पुरा देश स्वतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मना रहा था वही देश का स्वतंत्रता दिवस समारोह नागपुर के पालीवाल सेवा मंडल में आयोजित किया गया था। आयोजित कार्यक्रम के लिए जबलपुर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति दिनेश पालीवाल के हस्ते ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि समाज सेविका भावना पालीवाल, पालीवाल सेवा मंडल के अध्यक्ष वसंत पालीवाल, सचिव डॉ. कृष्ण हरजाल, कोषाध्यक्ष संतोष धामट, अध्यक्ष महिला समिति सिमा हरजाल, ताराचंद पालीवाल, प्रभु प्रेमी कन्हैयालाल पालीवाल आदि मान्यवर उपस्थित थे।
इस समय समाज सेवीका भावना पालीवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा की आज भी महीलाओं को अपने मुलभुत अधिकारो के लिये संघर्ष करना पड़ता है जिसका मुल कारन हममे हिम्मत तथा मुलभुत अधिकारो के लिये आवाज उठाने की कमी हमे हमारी संस्कृति तथा परीवार के साथ मीलकर कार्य करना होगा।
हम भाग्यशाली है हमे दो परिवारों के गौरव बढ़ाने का अवसर प्राप्त है, ऐक मा पिता के परिवार का तथा दुसरा पती सास ससुर के परिवार का। आज भी महीलाओं के मासीक पिरेड को लेकर जैसी होना वैसी जनजागृति महीलाओं मे नही होने के कारण देश की बड़ी संख्या में महीलाओं को अनेक बिमारियों से झुजना पड़ता है, साथ ही मासीक पिरेड की जानकारी नहीं होने से इनसे उत्पन्न हुई बिमारियों के चलते देश की सैकड़ों महिलाओं को जान गंवानी पड़ती है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पालीवाल समाज सह शहर के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था स्वास्थ्यम हॉस्पिटल के डॉ. पंकज हरकुट के मार्गदर्शन में इस शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर दौरान मधुमेह, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, रक्त जांच, स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों की प्राथमिक जांच कर मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। इस शिबिर के लिये किशोर पालीवाल, सतीश पालीवाल, संदीप पालीवाल, पंडित रामचंद्र पालीवाल आदी ने परिश्रम लिया।
पालीवाल सेवा मंडल की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त संकलन हेतु नागपुर के लाइफलाइन ब्लड बैंक के माध्यम से रक्त संकलन का कार्य किया गया इस समय डॉक्टरों के मार्गदर्शन में रक्त संकलन का कार्य किया गया इस दौरान गोविंद पालीवाल, कमल पालीवाल सह बड़ी संख्या में रक्त दाताओं ने शिबिर मे रक्तदान किया।
प्रवीण्य सूची प्राप्त छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
पालीवाल सेवा मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पालीवाल समाज के दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के प्राविण्य सुची में आये छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम सफल बनाने हेतु गोपीलाल धामट, राजेंद्र जगिया, अमित सुहाम, त्रिलोकचंद कुलधर, डॉ लीलाधर धामट, प्रकाश सुहाम, सौ हेमा हरजाल, सौ सिमा हरजाल, सौ लता सुहाम, सौ जानकी जगिया, सौ छाया जगिया, सौ तुलसी जगिया, सौ ईशर जगिया, सौ सुरभी जगीया, घनश्याम हरजाल, नंदकिशोर पूनद, मिथिलेश धामट, पंडित खुशालीराम जगिया, पंडित जेठमल धामट,
पंडित धनराज जस्सु , पंडित रामचंद्र हरजाल, पंडित जनार्दन हरजाल, प्रेम जगिया, पुरुषोत्तम हरजाल, जसराज धामट, टीकम सुहाम, तोलाराम जगिया, जगदीश सोमेरी, बबलू धामट, बद्री हरजाल,घेवर धामट, अमरचंद भायल, घनश्याम सारण, डालचंद मुधा, हरीश हरजाल, उपेंद्र शर्मा आदि ने प्रयास किया।