Loading...

मंद बुद्धि बच्चों के सहातायार्थ 'मिस नेशन' का सफल आयोजन


रुकमणी चौधरी प्रथम विजेता और निलांशी पटेल प्रथम एवं सपना तड़स द्वितीय रनरअप रही

नागपुर। मानवीय सेवा के तहत सोशल सेवा उद्देश्य के तहत शनिवार को सुरेश भट्ट सभागृह में नागपुर के इतिहास में ऐतिहासिक यादगार शो 'मिस नेशन - 2023' का भव्यता से आयोजन हुआ। दीपाली मिश्रा प्रस्तुत शो में दिनेश मिश्रा के साथ दंपती जोड़ी ने नागपुर के इतिहास रचकर नया अध्याय शुरू किया है, जब सामाजिक सेवा के तहत मंद बुद्धि बच्चों के सहायतार्थ इस भव्य शो का आयोजन हुआ। सुरेश भट्ट सभागृह पूरा खचाखच भरा हुआ था, मिश्रा दंपति द्वारा प्रस्तुत शो ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ऐसा रंगारंग सुंदर, आकर्षक शो हो रहा हो।

इंटरनेशनल सिंधी समाज संघठन के अंतर्राष्ट्रीय फाउंडर अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि इस सोशल सेवा के उद्देश्य के लिए आयोजित शो में आईएसएसएस ने भी सहयोगी के रूप में जुड़कर सहयोग प्रदान किया, इसी तरह भारतीय  अग्रवाल एकता क्लब टीम, पदाधिकारियों में विशाल अग्रवाल (अध्यक्ष)  दिनेश अग्रवाल  डॉ. आशीष अग्रवाल सचिव ,मुरली महिपाल (कोषाध्यक्ष), शैलेन्द्र अग्रवाल, संदीप छापरिया, संदीप खेमका ने भी सहयोग प्रदान किया।

रोटरी क्लब ऑफ नॉर्थ ने भी ऐसे मानवीय मकसद के लिए आयोजित शो ने पूरा समर्थन दिया। शो के आयोजक और संयोजक दिनेश मिश्रा और दीपाली मिश्रा ने बताया पूरे देश से करीब 17 प्रतियोगियों ने शो में सहभाग किया, जिन्हे कई दिनों से अनेक कांपटीशन से गुजरकर गुजारना पड़ा और विविध प्रकार की प्रतियोगिताओं और स्पर्धाओं से गुजरकर ट्रेनिग दी गई, मिस नेशन 23 की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन की। 

अतिथि बतौर उपस्थित बी पी सिंग, प्रताप मोटवानी, मिस अनिता अग्रवाल, अशोक गोयल, मनोज कुमार ने की, तत्पश्चात भारतीय अग्रवाल एकता क्लब के डॉ आशीष अग्रवाल ने ऐसे भव्य आयोजन नागपुर में रखने हेतु मिश्रा दंपति की सराहना की और कहा ऐसे शो से सामाजिक दायित्व की पूर्ति होती है साथ ही युवा महिलाओं को अपनी प्रतिभा से भविष्य में देश का नाम कमाने का अवसर मिलता है, रोटरी क्लब ऑफ नॉर्थ की पदाधिकारी  पूजा खत्री ने भी अपने विचार प्रकट कर आयोजन और मिश्रा दंपति की बेहद सराहना की। 

प्रताप मोटवानी ने कहा कि ऐसे शो का हिस्सा बनना प्राउड फील करवाता है तत्पश्चात दीपाली मिश्रा ने शो के जजेस, अजय कपूर, मान्या सिंग, आनंद गोखले, दिविजा गंभीर, रूपाली डे का स्वागत कर उन्हे जजमेंट की सीटों पर ससम्मान बैठाया, सभी जजेस का परिचय दिया गया। गत वर्ष  2022 की विजेता, पेरवी ब्रह्मभट, मुस्कान शर्मा, सिद्धि त्रिवेदी भी शरीक हुई, साथ ही  2021 की विजेताओं में श्रेया वर्मा, शिवानी महाजन, तेजस्वनी श्रीवास्तव भी शो में शरीक हुई, तत्पश्चात पहिले राउंड की शुरुवात हुई सभी प्रतियोगियों ने साड़ी पहन रैंप वॉक की साड़ी की डिजाइनिंग सरला पांडे द्वारा की गई थी। 

नितिन अग्रे द्वारा बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस किया गया, सेकंड राउंड में इंडो वेस्टर्न राउंड हुआ जिसको डिजाइन किया गया निहाल ठाकुर ने तत्पश्चात  उप प्रतियोगिता की घोषणा की गई। विजेता और जूरी के नाम रक्षा दावड़ा भाविता श्रीमानकर, आंचल वर्मा,जिया नंदा, डॉ.अंशुल जैन, सुनैना सर्राफ, डॉ. विंकी रुघवानी, स्वाति विशाल अग्रवाल, सुनीता मुरली महिपाल, सुविधा दिनेश अग्रवाल, शीतल आशीष अग्रवाल  मंजू गोयल, सुनील बंसल, भाविता श्रीमानकर थे। शो में अपने गीतों और संगीतमय प्रस्तुति से दिशांक मिश्रा और ऑडी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

आखरी राउंड नंबर 3 में प्रतियोगियों ने शाम का गाउन पहन प्रदर्शन किया जिसकी डिजाइनिंग उषा झंवर और श्रद्धा चंद्राना, (पिनाकी) द्वारा की गई, मंच पर मेकअप आर्टिस्ट पूजा चोखंड्रे, कोरियोग्राफर शाम खान और मासूम, उसके बाद मिस्टर दिनेश और दीपाली मिश्रा को आमंत्रित किया गया। 

हजारों दर्शकों ने ऐसे बेहतरीन शो का आयोजन करने हेतु मिश्रा दंपति का खड़े होकर तालियों से स्वागत किया जजेस द्वारा 9 फाइनलिस्ट की घोषणा की गई। उन सभी से जूरी प्रश्न किए गए और प्रतियोगियों ने चतुरता से उनके जवाब दिए, उसके बाद सभी जूरी और पिछले विजेताओं को स्टेज पर बुलाया, सभी जजेस ने अपने विचार प्रकट किया 
आयोजन का सुंदरता से मंच संचालन एमसी बीजी जार्ज ने किया, उन्होंने सभी जजों और प्रायोजकों को धन्यवाद किया।

अंत में मिस नेशन - 23 में विजयी प्रतियोगी में प्रथम विजेता रही रुकमणी चौधरी (कर्नाटक), प्रथम रनर अप रही निलांशी पटेल (गुजरात) द्वितीय रनरअप रही सपना तड़स (महाराष्ट्र) रही। विनर्स को सभी जजेस और दिनेश मिश्रा और दीपाली मिश्रा सहित  डॉ अर्जिता मुकर्जी, मुकंद चौरसिया ने साश, हेम्पर क्राउन, बुके, गिफ्ट देकर सम्मानित किया, मिश्रा दंपति ने पुरस्कार राशि भी प्रतियोगियों को दी। विनर्स प्रतियोगियों ने रैंप कर हाथ हिला कर सभी का अभिनंदन किया और सभी का आभार माना। 

उपस्थित दर्शकों में विजयी प्रतियोगियों के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई नागपुर शहर ऐतिहासिक यादगार शो का समापन हुआ। दिनेश मिश्रा और दीपाली मिश्रा ने शो को सफल बनाने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग करने वालों का आभार प्रकट किया।
समाचार 1166210988659819689
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list