देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत रहां 'सोंग्स फॉर नेशन'
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_86.html
नागपुर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विचार महोत्सव समिति मुंबई तथा लोकुत्रा प्रोडक्शन प्रायव्हेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में 15 अगस्त 2023 को शाम 6 बजे साईनटिफिक सभागृह लक्ष्मी नगर नागपुर में 5 से 16 वर्षीय बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुती से उपस्थित दर्शकों का मन जीता।
कार्यक्रम का निर्देशन किशोर जवादे ने किया। संयोजन का कार्य प्रसिद्ध गायीका एवं संगीत प्रशिक्षक श्रुति जैन तथा संजय भरडे ने संभाला।
कार्यक्रम का उत्साही संचालन मोहम्मद सलीम ने किया। संगीत संयोजक मंगेश पटेल के नेतृत्व में वादक संजय बारापात्रे, प्रसन्ना वानखेड़े, प्रवीण लिहितकर, पंकज यादव, अक्षय हरले एवं अनिकेत दहिकर ने बेहतरीन साथ गायकों को दिया।