पांच संस्थाओं ने मिलकर मनाया वन महोत्सव
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_84.html
नागपुर। संजीवन सोशिओ मेडिकल फाऊंडेशन, ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान, फार्मा आरंभ गृप, रोटरी क्लब ऑफ नागपूर साऊथ आणि डॉ बी एस चौबे स्मृती प्रतिष्ठान ये पाच सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में वन महोत्सव आयोजित किया गया था. इस अवसर पर संजीवन वृध्दाश्रम के विस्तीर्ण परिसर में 1000 तुलसी पौधों का रोपण किया गया.
बाद में हुये कार्यक्रम में अतिथिओं ने तुलसी के पर्यावरण शुध्दीकरण तथा औषधीय महत्त्व विशद करते हुये तुलसी निसर्ग द्वारा मानव समाज को मिला अमुल्य दान है ऐसा बताया. कार्यक्रम में ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा, रोटरी क्लब ऑफ नागपूर साऊथ के अध्यक्ष डॉ उदय गुप्ते, फार्मा आरंभ गृप के मनोज खडसे, डाॅ बी एस चौबे स्मृती प्रतिष्ठान के डॉ समीर चौबे आदी के भाषण हुये. कार्यक्रम का संचालन संजीवन केन्द के संचालक डॉ संजय उगेमुगे किया. डाॅ सरिता उगेमुगे और डॉ मांधता विश्वकर्मा ने सभी का स्वागत किया.
कार्यक्रम में ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान समन्वय समिती के सदस्य मधुकर दहिकर, अरूण भुरे, दिलीप कातरकर, विजय बावणकर, श्रीराम दुरूगकर, वासुदेव सिंह निकुंभ, मिलिंद वाचणेकर, श्रीधर नहाते, हिम्मत जोशी, एड. उषा पांडे, डाॅ राखी खेडिकर, पुष्पाताई देशमुख, मीनाताई झंझोटे, ज्योती शेंबेकर, वर्षा काळमेघ,
माया इंगळे, सुषमा लांबे, अलका साबळे, यशोदा गोखले, अंजली गजभिये, रंजना थूल, अपूर्वा गजभिये, रोटरी क्लब ऑफ नागपूर साऊथ के दिपक सोनवने, मिलिंद पाठक, स्मिता गुप्ते, पुरूषोत्तम गायधने, राजूरकर, खेडिकर फार्मा आरंभ गृप के किरण देशमुख, अभय शास्त्री, रसिका ढेंगे, शक्ती चव्हाण तथा शशीभूषण अग्रवाल आदी प्रमुखता से शामिल थे.