श्री नागपुर गुजराती ब्रह्म समाज महिला मंडल द्वारा 'श्रावण सोमवार' आयोजित
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_76.html
नागपुर। श्री नागपुर गुजराती ब्रह्म समाज महिला मंडल द्वारा आयोजित श्रावण सोमवार 21 अगस्त को समाज भवन में मंडल प्रमुख श्रीमती हेमाबेन मेहता मुख्य यजमान द्वारा शिवजी का फूलों द्वारा सेहत सजा कर पूजन किया गया, पंडित चेतन महाराज त्रिवेदी द्वारा विधिवत तरीके से अभिषेक किया गया सचिव नीता बेन शुक्ला उपप्रमुख किरण दवे एवं वोल्गाबेन ठाकर राजश्री भट्ट हिना जोशी पूर्व प्रमुख कीर्तिबेन जोशी तृप्ति जोशी मीनाक्षी जोशी शीतल आचार्य मिली ठाकर पूर्वी ठाकुर द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयास किए गए समाज की सभी बहनों ने भजन का आनंद लिया.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित समाज के प्रमुख श्री संजयभाई ठाकर ट्रस्टिं मंडल के श्री योगेश भाई जोशी निखिलेश भाई ठाकुर अशोक भाई झा राजेंद्र भाई मेहता मनीष भाई जोशी युवा मंडल सचिव हिमांशु शुक्ला संजय पांडे की उपस्थिति से सचिव की ओर से समाज की प्रगति की कामना के साथ सभी का आभार माना गया समाज के व्यवस्थापक चंदूभाई त्रिवेदी एवं हितेश त्रिवेदी का योगदान रहा.