निःशुल्क जयपुर फुट का तीन दिवसीय शिविर
पूज्य समाधा आश्रम का आयोजन
नागपुर। परमपूज्य ब्रम्हलीन स्वामी शिवभजन महाराज की स्मृति में एवं परमपूज्य स्वामी नारायण भजन के आशीर्वाद से पूज्य समाधा आश्रम की ओर से निःशुल्क 5 वे जयपुर फुट शिविर का तीन दिवसीय आयोजन 15 सितंबर से किया जा रहा है.
इसकी जानकारी एक पत्र परिषद में देते हुए कार्यक्रम के संयोजक चंद्रकुमार टेकचंदानी ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार 15 सितंबर को सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक जयपुर के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा मरीजों की जांच कर नाप ली जाएगी.
शनिवार दि. 16 को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कृत्रिम पैरों का ट्रायल लेकर समाधान करना व अंतिम दिन रविवार को शाम 6 : 30 से कृत्रिम पैरों व कैलिपर्स का वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
टेकचंदानी ने बताया कि आयोजित शिविर में कृत्रिम पैर, पोलियोग्रस्त व्यक्तियों को कैलिपर्स एवं जुते, वैसाखी व सपलिंटस तथा अन्य शहरों से आनेवालों के लिए रहने, खाने व सभी सुविधाएं निःशुल्क है.
इसका रजिस्ट्रेशन के लिए अपना आधार कार्ड , विकलांगता का प्रमाणपत्र का फोटो मोबाइल क्र. 9075576861, 9021728949 पर 10 सितंबर तक भेजा जा सकता हैं.
मानवीय सेवा के इस यज्ञ में समाज का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है. पत्र परिषद में हीरालाल झाबानी, दिलीप हेमराजानी, संजय वजीरानी, दर्शन ठारवानी, मयूर कृष्णानी, चंद्रलाल लालवानी, मोहन सचदेव, राजकुमार हरवानी, लक्ष्मण आहुजा, नंदलाल चेलवानी मौजद थे.