Loading...

सांसद कृपाल तुमाने के हस्ते छायाचित्र स्पर्धा एवं प्रदर्शनी का हुवा उद्घाटन


ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी 20 अगस्त तक 

नागपुर। ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा विश्व छायाचित्रण दिवस 19 अगस्त 1995 के दिन स्थापित इस क्लब के स्थापना दिवस व विश्व छायाचित्रण दिवस के अवसर पर हर वर्ष छायाचित्र स्पर्धा का आयोजन विगत 26 वर्षों से निरंतर करता आ रहा है। साथ ही स्पर्धा में प्राप्त छायाचित्रों का प्रदर्शन भी होता रहा है। 

इस वर्ष यह स्पर्धा ऑनलाईन आयोजित की गई एवं चुनिंदा छायाचित्रों का प्रदर्शन जवाहरलाल दर्डा आर्ट गॅलरी, लोकमत चौक मे किया गया है, विषय रखे गए थे. इस वर्ष पूरे भारत से तीनो कॅटेगरी ने 600 से अधिक छायाचित्र प्राप्त हुए. प्राथमिक स्तर पर चुने गए। 

चुनिंदा छायाचित्रो को प्रदर्शन में शामिल किया गया है. छायाचित्रकारों के लिए फेस्टीवल एंड इवेन्ट, वाईल्ड लाइफ एंड नेचर एवं ट्रेवल एंड स्ट्रीट यह छायाचित्र स्पर्धा का उद्घाटन कृपाल तुमाने सांसद इनके हस्ते एवं श्रीमती नीलिमा बावने अध्यक्ष धरमपेठ महिला सोसायटी, डॉ. परिणीती फुके इनकी प्रमुख उपस्थिती मे संपन्न हुआ.. 

छायाचित्र स्पर्धा के बारे मे संयोजक डॉ. मातरिश्व व्यास ने जानकारी दी कहा कि, इस स्पर्धा के लिए फेस्टीवल एंड इवेन्ट कॅटेगरी में 15000 रु. का प्रथम पुरस्कार निलेश गंथाडे, द्वितीय पुरस्कार 11,000 रु. हीरा पंजाबी, तृतीय पुरस्कार 7,000 रु. सोमनाथ पाल, विशेष पुरस्कार प्रत्येकी 3,000 रु. राकेश रावल, वैभव दलाल, धनराज कडलख एवं अभिषेक बसाक को प्राप्त हुआ.

वाईल्ड लाईफ एंड नेचर कॅटेगरी में 15000 रु. का प्रथम पुरस्कार शरद पाटील, द्वितीय पुरस्कार 11,000 रु. श्रीधर शिवराम तृतीय पुरस्कार 7,000 रु. दत्ता कुंदरे, विशेष पुरस्कार 3,000 रु. रोशन धोत्रे, सोमनाथ पाल, शिबाशीष शाह एवं अभिलाष विश्व को प्राप्त हुए। 

प्रत्येकी ट्रेवल एंड स्ट्रीट कॅटेगरी में 15000 रु. का प्रथम पुरस्कार शिवाजी घुटे, द्वितीय पुरस्कार 11,000 रु. दिपक कुंभार, तृतीय पुरस्कार 7,000 रु. दिबाकर रॉय विशेष पुरस्कार प्रत्येकी 3,000 रु. मित वकील, संकेत सावंत, उदय तेजस्वी एवं सुवाजित मुखर्जी को प्राप्त हुए. इस स्पर्धा की फोटो प्रदर्शनी 17 अगस्त से 20 अगस्त 2023 तक नागपुर में आयोजित की जा रही है. 

प्रदर्शन के उद्घाटन समारंभ मे संयोजक डॉ. मातरिश्व व्यास, सहसंयोजक चेतन जोशी, राजन एवं पंकज गुप्ता, समरेश अग्रवाल अध्यक्ष प्रदीप निकम, सचिव महेश कालबांडे, उपाध्यक्ष संजू डोर्लीकर, कोषाध्यक्ष शब्बीर हुसैन, पूर्व अध्यक्ष नाना नाईक, अरुण कुलकर्णी, दिनेश चौहाण, सुनील इंदाणे, आनंद बेटगीरी, कमलेश वसानी, रमाकांत झाडे, सुरेश पारलकर, चेतन जोशी, 

राजन गुप्ता, दिनेश मेहेर, अरविंद शिगणापुरकर, मोहन तिवारी, गिरजाशंकर गुप्ता, संजय बोकाडे, अभय गाडगे, अनिल कोतपलीवार, गजानन रानाडे, हेमंत बागवान, मंगेश तोडकर, विनोद खापेकर, विनोद भागवत, योगेश नागोरे, प्रदीप पांचाल, प्रशांत जैन, दिपक चिमंत्रावार, नितेश बाहे उपस्थित थे।
समाचार 2192643176166079271
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list