रिश्तों को मजबूत रखिये मजबूर नहीँ : मधुसूदन बापू
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_7.html
नागपुर। सिंधी समाज के ईष्ट देवता वरुण अवतार झूलेलाल का चालीस दिन का चालिहा महोत्सव गाँधी सागर झूलेलाल मंदिर परिसर मे सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसा के तत्वाधान में महंत ठकुर मोहनदास के सानिध्य में धार्मिक कार्यक्रमों से मनाया जा रहा है.
इस महोत्सव में उल्हासनगर, मुंबई से आये राधाकृष्ण भक्त परिवार के संत मधुसूदन बापू ने दो दिवसीय प्रवचनमाला में दूसरे दिन अपनी ओजस्वी वाणी में रिश्तों और बेटियों की शिक्षा की महत्वत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रिश्ते मजबूत होने चाहिए, मजबूर नही. आजकल देखा जा रहा है रिश्ते मजबूरी से निभाये जा रहे है, जो कि कतई उचित नहीं. ईश्वर से रिश्ता आत्मीयता से मजबूती से रखना चाहिए.
युवा पीढ़ी को शिक्षा देते बापूजी ने कहा कि पालकों की आज्ञा का पालन प्राथमिकता से करे. गुरु की आज्ञा में रहे और अच्छी राह पर चले. बेटियों को उच्चशिक्षित अवश्य करे ताकि वह अपने पैरों पर निर्भर रहकर दोनों कुलों का नाम रोशन करें. अंत मे ठकुर मोहनदास द्वारा देश मे हरियाली खुशहाली के लिए आरती अरदास और पल्लव पहनकर झूलेलाल जी से मिन्नते मांगी गयी.
व्यासपीठ का पूजन संस्था के अध्यक्ष रमेश जेसवानी, हरिराम नागपाल, कोडुमल धनराजानी, दीपक देवसिंघानी, मेघराज मैनानी, मनोज मोरयानी, मनोहर खुशलानी, विजय रामानी, एन. कुमार हरचंदानी, सतीश मिरानी ने किया. महोत्सव को सफल बनाने में पपी आडवाणी, राजुभाई माखीजा, सुनील जगयासी, प्रदीप जेसवानी, जवाहर चुग, संजय धनराजानी, सोनू मंघानी, राम खुशालानी, सुरेश जग्यासी, नंदलाल हरद्वानी,
रवि हरद्वानी, योगेश उत्तमचंदानी, शंकर हरद्वानी, लालचंद उदासी, नंदलाल झूरानी, सनी चुघ, राजू विधानी, मधु विधानी, मोहन पुरसवानी, मोहन वासवानी, कपिल दात्रे, हिमांशु अच्छीपीला, विकास सजनानी, प्रकाश हुंदलानी, अमन चंदानी, घनश्याम आयलानी, हितेश चेलानी, जय चेलानी, सनी चँदिरामानी, रमेश संगतानी, सनी चुघ, जगदीश लखानी, कपिल आमेसर, मनीष वालेषा, राजू विधानी, मधु विदानी, तुलसी हरियानी अहम योगदान दे रहे हैं.