Loading...

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में सफाई कर किया वृक्षारोपण



ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन का स्वच्छ्ता पखवाडा

नागपुर। भारत देश के 76 वे स्वतंत्रता दिन के अवसर पर ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन पुलिस प्रशिक्षण केंद्र इनके सयुक्त तत्वाधान में 176 पौधे लगाए गये. साथ ही परिसर स्वच्छ कर स्वतंत्रता दिन पखवाडा की शुरुवात की गई। 

इस अंतर्गत 500 वृक्ष लगाने का लक्ष्य ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन द्वारा रखा गया. पर्यावरण के बारे में जनजागृति और पर्यावरण के रक्षण हेतु संस्था निरंतर कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में ग्रुप कैप्टेन स्वर्गीय चंद्रशेखर उधोजी इनके स्मरणार्थ 76 पौधे संस्था को दिए गए . आर टी पी एस के प्राचार्य लक्ष्मीकांत पाटिल,  प्रशांत कुलकर्णी, संजय श्रीरसागर, भोला उपरेकर के हस्ते वृक्षारोपण किया गया। 

साथ ही ए जी एन्विरो इंफ़्रा के डॉ समीर टोनपे और ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के फाउंडर संदीप मानकर, रंजीता रामटेके, संजय रामावत, विक्की गेडाम, साहिल मेश्राम, दीनेश करमचंदानी, अभिषेक धारणेधर, किरण रक्षे, सुजाता रक्षे, उमेश हेडाऊ, संजय थोरी, सुजीत रामटेके, प्रशांत शक्य, शिवकुमार शाऊ, विलास गायकवाड, संकेत ताईवाडे, अनिल झोड़, प्रणिता लोखंडे, चंद्रकांत सर्वे, कलपना डोंगरे मोहन महाजन राहुल छाबरा, राहुल ठाकुर, 

अबीर भया, अमन कानोजे, राजेश सवादिया, अनुराग बिसेन, मोनिका मोटवानी, पंकज त्रिवेदी, रवि शाक्य, सरिता राजुरकर, राहुल गवई, भरत शाहू, गोपाल पेटकर, सुरेश गंधेवार, विक्रम रेड्डी, सचिन उइके, रोहित ठाकुर, श्रेष्ठ चौरसिया, राहुल गवई, अनुराग नेवारे आदि उपस्थित थे।
समाचार 4730005184169448954
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list