राकेश छोकर को अवार्ड्स ग्लोबल सिटीजन आईडी की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_647.html
नागपुर/नई दिल्ली। यूएसए के इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन व पृथ्वी संविधान के लिए ग्लोबल स्तर पर सक्रिय रूप से कार्यरत रहे वर्ल्ड कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय विभूति राकेश छोकर को अवॉर्डस ग्लोबल सिटीजन आई डी की विशिष्ट उपलब्धि प्रदान की गई है।
श्री छोकर को यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान वैश्विक स्तर पर मानवीय मूल्यों की रक्षार्थ एक मजबूत संवाहक की भूमिका निभाते रहने के बाद मिला है। उन्होंने ग्लोबलाइजेशन के दौर में मानवता, पृथ्वी संरक्षण, पर्यावरण उत्थान, वैश्विक शांति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सक्रिय रहते हुए अपनी पहचान बनाई है। विदित हो कि राकेश छोकर अर्थ कॉन्स्टिट्यूशन एंड पार्लियामेंट एसोसिएशन के महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। इसके अलावा कई अंतरराष्ट्रीय विभूतियों,संगठनों के साथ उन्हें काम करने का अनुभव प्राप्त है।
वह कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। 11 विश्व रिकॉर्डस के साथ साथ नासा, डब्ल्यूएचओ, गूगल, यूएन ग्लोबल टैलेंट पूल, इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज, यूएन के वॉलन्टियर्स के रूप में ख्याति अर्जित की हैं। पत्रकारिता, साहित्य, सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनकी बड़ी पहचान है।