'म्हारा श्याम धणी दातार' एवं 'जय जीण माता' भक्तिमय फिल्मों का निशुल्क प्रदर्शन
महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन द्वारा 8 और 9 सितम्बर को आयोजन
नागपुर। महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन (नागपुर जिला) द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में आगामी 8 और 9 सितंबर को रात्रि 8.30 बजे से अग्रवाल समाज के लिए राजस्थानी भाषा में दो अनुपम भक्तिमय, संगीतमय, रंगीन फिल्मों का निशुल्क प्रदर्शन कराया जा रहा है. ये फिल्में हैं - हारे का सहारा खाटू नरेश श्याम बाबा की महिमा पर आधारित 'म्हारा श्याम धणी दातार' एवं आदिशक्ति अवतार जीण माता की अमरकथा 'जय जीण माता'. लगभग ढाई घंटे अवधि की फिल्में अलग अलग सिविल लाइन्स स्थित वसंतराव देशपांडे सभागृह में बड़े स्क्रीन पर दिखाई जायेंगी. महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के नागपुर जिला अध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दोनों ही फिल्मों के निर्माता एवं मुख्य कलाकार श्री सनी अग्रवाल हैं.
अभिनेता सनी अग्रवाल ने राजस्थानी, मारवाड़ी और हिंदी भाषा में अनेक फिल्मों का निर्माण किया है. हाल ही में गौ माता पर निर्मित फिल्म "गौ भक्त धन्ना जाट" राजस्थान, गुजरात जैसे प्रदेशो मैं खूब सराही जा रही है. राजस्थानी धर्म-संस्कृति को फोकस करते हुए निर्माता एवं अभिनेता सनी अग्रवाल धार्मिक और ज्वलंत मुद्दों पर फिल्में निर्माण करते हैं. उनकी फिल्म 'जीवति रे बेटी' को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है.
सनी अग्रवाल अब राणी सती दादी पर भी फ़िल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें 'महाभारत' में भीष्म पितामह की भूमिका फेम मुकेश खन्ना और 'मैंने प्यार किया' फेम अभिनेत्री भाग्यश्री मुख्य रोल में अभिनय करेंगे. सम्मेलन के नागपुर विभाग के महामंत्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने बताया कि दोनों ही धार्मिक फिल्में भक्तिमय कर्णप्रिय संगीतमय हैं और पहली बार शहर में इस प्रकार का आयोजन हो रहा है.
नागपुर जिला सम्मेलन के मंत्री अभय अग्रवाल ने बताया कि दोनों फिल्मों के सफल प्रदर्शन की तैयारी उत्साहपूर्वक शुरू है. समाज में असंख्य परिवार श्याम बाबा और जीण माता में अटूट आस्था रखते हैं. कोषाध्यक्ष अशोक आर. अग्रवाल ने बताया कि दोनों ही फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान अभिनेता सनी अग्रवाल और अभिनेत्री रेखा वशिष्ट भी उपस्थित रहेंगे. उपाध्यक्ष जगदीश खेतान और विक्की गर्ग ने बताया कि दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा लेकिन आमंत्रण पत्रिका साथ में लानी होगी जो जल्द ही उपलब्ध कराई जायेंगी.
सहसचिव गिरिश लिलडिया, श्रीमती अनिता अग्रवाल, श्रीमती कविता सिंघानिया ने बताया कि दोनों ही फ़िल्म शो में समस्त अग्रवाल परिवार, जीण माता भक्त और श्याम बाबा भक्त सादर आमंत्रित हैं. समन्वयक राजेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि फिल्मों के लिए आमंत्रण पत्र महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन नागपुर जिला के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं.
दो दिवसीय आयोजन को सफल बनाने हेतु सम्मेलन के गोपीकृष्ण टिबड़ा, संजय गुप्ता, मनीष जैन, प्रह्लाद कानोडिया, अजय जैन, सीए विवेक खेमका, सीए अशोक अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, सीए शम्भुदयाल टेकरीवाल, विजय लोहिया, अनिल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, गजाधर मेहाड़िया, दीप्ति अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सविता अग्रवाल, सीए कीर्ति अग्रवाल, नम्रता लीलाड़िया, रजनी अग्रवाल तथा जीण माता मंदिर शक्तिधाम के पूर्व सचिव राजीव चौधरी, कन्हैया अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि प्रयासरत हैं. अधिक जानकारी के लिए अध्यक्ष संदीप अग्रवाल से मो. 9423100634 पर संपर्क करें.