धर्मवीर आनंद दिघे की पुण्यतिथी पर किया अभिवादन
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_63.html
नागपुर। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद श्रीकांत शिंदे, सांसद कृपाल तुमाने व संपर्क प्रमुख किरण पांडव के मार्गदर्शन में शिवसेना पूर्व विदर्भ जनसंपर्क कार्यालय धंतोली मे धर्मवीर आनंद दिघे साहब की पुण्यतिथी निमित्त पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में धर्मवीर आनंद दिघे साहब के तेलचित्र को पुष्पमाला अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। दिघे साहब के जीवन आधारित विचार व्यक्त कर याद किया गया। शिंदे गट शिवसेना तर्फे पुर्व विदर्भ शिवसेना कार्यालय धंतोली में धर्मवीर आनंद दिघे साहब के पुण्यतिथी पर संकल्प किया गया कि हर एक बुथ पर एक शिवसैनिक की नियुक्ती करेंगे।
इस अवसर पर प्रमुखता से शिवसेना जिला प्रमुख सुरज गोजे, उपजिला प्रमुख प्रवीण बालमुकुंद शर्मा, अमित कातुरे, गुलाम रसूल, कार्यालय प्रमुख प्रमोद मानमोडे, सचिन बा. शर्मा, शहर प्रमुख परशुराम बोकडे, विधानसभा संघटक केतन रेवतकर, विभाग प्रमुख धीरज काटे, राहुल वरुडकर, चिंतामण पारशिवनीवार, सोहल अहमत आदि पदाधिकारी तथाल शिवसैनिक कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित थे।