नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन शिविर का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_609.html
नागपुर। थैलेसीमिया व सिकलसेल सेंटर, जरीपटका नागपुर में संकल्प इंडिया फाउंडेशन बैंगलोर के सहयोग से नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन शिविर का आयोजन किया गया। थैलेसीमिया व सिकलसेल सेंटर नागपुर, थैलेसीमिया व सिकलसेल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा संचालित है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
शिविर का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में थैलेसीमिया व सिकलसेल के रोगी मौजूद रहे। रोगी का उनके भाई-बहन और माता-पिता के साथ एचएलए मैचिंग किया गया। आमतौर पर यह बहुत महंगी जांच होती है, जिसकी कीमत रु. 15 से 20 हजार प्रति टेस्ट होती है। इस शिविर में यह टेस्ट् निःशुल्क किया गया। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के मरीजों का एचएलए मैचिंग के लिए परीक्षण किया गया।
थैलेसीमिया व सिकलसेल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. विंकी रुघवानी ने अपने भाषण के दौरान बताया कि जिन रोगियों में एचएलए उनके भाई-बहनों और माता-पिता से मैच हो जायेगा, उन्हें आगे बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन के लिए सलाह दी जाएगी।
थैलेसीमिया और सिकलसेल रोगियों के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन एकमात्र स्थायी इलाज है। इस प्रकार यह एचएलए मैचिंग शिविर इन रोगियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि एचएलए मैचिंग पाए जाने पर रोगियों को अपनी बीमारी से स्थायी रूप से छुटकारा मिल जाएगा। संकल्प इंडिया फाउंडेशन के राकेश धान्म, अभिजीत अयंगर और संतोष हेगड़े द्वारा मरीजों और उनके रिश्तेदारों को बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से समझाई गई। इस अवसर पर डॉ. जयप्रकाश दीपानी एवं डॉ. दिव्यांश रूघवानी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए राकेश धान्य, संतोष हेगड़े, अभिजीत अयंगर, जॉर्ज, अनिरुद्ध धार, अनिकेत घुटके, संदीप और विलास साखरे ने अथक प्रयास किये।