एपीएमसी कलमना मार्केट में होलसेल न्यू ग्रेन मार्केट में बढी समस्याएं
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_6.html
नागपुर। एपीएमसी कलमना मार्केट में होलसेल न्यू ग्रेन मार्केट का पूरा व्यापार चौपट होते जा रहा है व्यापारी दुखी होकर पलायन कर अन्य क्षेत्र में दूसरा व्यवसाय करने पर मजबूर हो रहे है अगर ऐसी परिस्थिति बनी रही तो आगामी वर्षों में न्यू ग्रेन मार्केट हो जायेगा। उपरोक्त जानकारी दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी ने दी।
मोटवानी ने बताया कि पूरा कलमना मार्केट एरिया पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया हैसड़के ऊबड़ खाबड़, गड्ढों में पानी भर जाने से कई दुर्घटनाएं हुई है, थोड़ी सी बारिश होने पर सड़कें तालाब बन जाती है। मोटवानी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि नागपुर के एक सबसे व्यापारिक क्षेत्र में नहीं चंद्रमा तल पर पहुंच गए है, व्यापारियों के समस्याओं की किसी को फिक्र नहीं है पूरा एपीएमसी मार्केट राम भरोसे चल रहा है।
अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि एपीएमसी मार्केट ने जो मार्केट यार्ड में वाहनों पर 10 रुपए और 5 रुपए का शुल्क लगा तो सबसे पहिले एसोसिएशन ने 27 जुलाई को इसका विरोध पत्र सभापति महोदय और सचिव को भेजा, अभी तक महाराष्ट्र के किसी भी ए पी एम सी मार्केट में ऐसा बेतुका नियम नहीं है, ऐसो के सचिव प्रताप मोटवानी ने कहा कि जब मार्केट के प्रशासन के पास 150 करोड़ से ज्यादा एफडी में फंड पड़ा है तो मात्र 16 लाख रुपए में प्राइवेट कंपनी को इसे वसूलने का ठेका क्यों दिया गया है।
आज मार्केट के एंट्री गेट में भारी संख्या में इसके कारण भीड़ जमा हो रही है व्यापारियों, किसानों और ग्राहकों को इससे भारी तकलीफ अपना वाहन निकालने में हो रही है गाड़ियों का पेट्रोल डीजल गेट से अंदर जाने में गाड़ी आधे घंटे तक निकलने से व्यर्थ बर्बाद हो रहा है, ऐसी परिस्थिति में ग्राहक मार्केट जाने में कतरा रहे है व्यापार चौपट हो रहा है।
मोटवानी ने बताया कि इससे बड़ी समस्या न्यू ग्रेन मार्केट की यह है कि अनाज का व्यापार पूरे शहर से बिना सेस पटाए हो रहा है प्रतिस्पर्धा इतनी बड़ गई है सभी कंपनियां, बिग बास्केट ,एमोजन, फिल्प कार्ट, रामदेव बाबा, टाटा, महिंद्रा तथा अन्य अनाज का व्यापार कर रहे है, ग्राहक के घर बैठे डिलिवरी हो रही है, उसी तरह शहर के हर क्षेत्र में दुकानें खुल चुके है वे ग्राहक को उधारी और बिना सेस लगाए माल घर पहुंचा रहे है, ऐसी स्थिति में नर्क बन चुके कलमना मार्केट में इतनी दूर आकार ,जहां से शहर का भाड़ा भर कर सेस पटा कर कौन माल लेगा।
परिस्थिति बेहद विकट है, कलमना के बाहर किराना मार्केट का निर्माण हो रहा है, किराना वाले भी अनाज बेचते है अब ए पी एम सी के बाहर बिना सेस के माल वहां से लेंगे या मार्केट में अंदर आकर सेस पटा कर देंगे। आज मार्केट में सड़कों की हालत बेहद खराब है, ग्राहकों और व्यापारियों के लिए टॉयलेट तक नही, पीने के पानी की व्यवस्था नहीं, बारिश में दुकानों के दीवारों छत से पानी टपकने से इतना महंगा माल भीग कर खराब हो रहा है, व्यापारी सभी तरह से बेबस है कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही, बार बार सरकार से मंडी सेस घटाने और कनकी चावल पर सेस हटाने की मांग की जा चुकी है।
मार्केट में व्यापारियों ने कितनी बार सभापति महोदय, व्यापारी संचालकों, मंत्रियों से शिकायतें करने के बाद भी किसी प्रकार का समाधान नहीं हो रहा है अब ऐसी परिस्थिति में आंदोलन करना अब व्यापारियों की मजबूरी होंगी। मोटवानी ने कहा राज्य के डीसीएम देवेंद्र फडनविस से मिल कर उपरोक्त समस्याओं से अतिशीघ्र राहत देने और एंट्री शुल्क रद्द करने की मांग करेंगे।