नागपुर के तनिश्क गजभिये ने 'व्हाईस ऑफ ऑस्कर' का जिता खिताब
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_59.html
नागपुर। ऑस्कर सांस्कृतिक संगीत कलावंत अकादमी की गीत गायन प्रतियोगिता हाल ही में अमृत भवन सीताबर्डी नागपूर मे संम्पन्न हुयी।
प्रथम चरण मे भारत भर से १३० प्रतिभागी इस खुले प्रतियोगिता मे शामील हुवे थे। इन मे से द्वितीय चरण मे ६० और अंतीम चरण के ग्रान्ड फिनाले में २५ अव्वल प्रतिभागीयों का चयन किया गया था। ५ स्पर्धक वाईल्ड कार्ड एन्ट्री से लिए गये थे ऐसे कूल तीस प्रतिभागी फायनल प्रतियोगिता मे आये थे। संगीत की परिपूर्ण समझ रखने वाले स्पर्धको ने परिक्षको की ही परीक्षा ली इतने गुण संपन्न प्रतिभागी इस प्रतियोगिता मे शामील थे।
तृतीय क्रमांक बाल कलाकार दिवेश सिंह ५,०००/- द्वितीय स्वरा लाड यवतमाल को ७,०००/- और प्रथम पुरस्कार स्व .ओ.पी.सिंह इनकी स्मृती में सुर्य प्रकाश सिंह बैस ने रू.१०,०००/- एवं मंगलदीप बैन्ड के संचालक लहानू इंगळे इनकी ओर से ११,०००/- रूपयो का विशेष पुरस्कार ऐसा कूल २१,०००/- का रोख पारितोषिक एव आकर्षक ट्राफी विजेता श्रीमती राधिकाताई पांडव चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रमुख मा.गिरीश पांडव ओर महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल के पूर्व आयुक्त श्री सतिश दाभाडे इनके हस्ते सभी विजेताओ को प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता मे ऑस्कर की ओर से कूल दस पुरस्कार रखे गये थे। "व्हाईस ऑफ ऑस्कर" सिझन ३ के इस प्रतियोगिता मे प्रथम फेरी के निर्णायको मे शहर के वरिष्ठ कलाकार रणजित ठाकूर, अब्दूल जहीर, विजया येटे, उदय राजकारणे, द्वितीय चरण मे विणा उकूंडे, डा. अर्चना देशमुख, कैलाश तानकर, सुनील गजभिये। अंतीम चरण मे आकांक्षा नगरकर, पंकज सिंह, डा.अहिंसा तिरपुडे, मनिष जैस्वाल ने निर्णायको की भुमिका निभाई।
इस आयोजन से प्राप्त होने वाले प्रवेश शुल्क का उपयोग ऑस्कर संस्था के आम सभासद मंच कलाकारों के कल्याण के लिये किया जाता है। दिन प्रतिदिन ऑस्कर की यह प्रतियोगिता नागपुर शहर की मशहूर प्रतियोगिता मानी जा रही है।
निर्णायको का निष्पक्ष चयन, बाहर से आये हुवे स्पर्धकों को भोजन एवं रहने की सुविधा यह इस आयोजन की विशेषतः है। टिव्ही रियालिटी शो के लिये आनेवाले दिनो मे ऑस्कर से ही प्रतियोगी भेजे जायेंगे, ऐसा विश्वास ऑस्कर के अध्यक्ष पी. कुमार ने दिया है।
मुख्य अतिथी के रूप मे शहर के गणमान्य गिरीश पांडव, भरतभाई ठक्कर, रश्मी तिरपुडे, प्रशांत ढाबरे, लहानू इंगळे, राजेश्वरी जाणे, मैट्रिक्स कार्पोरेशन के संचालक अमित क्षिरसागर, कामगार कल्याण केन्द्र के पूर्व आयुक्त दाभाडे सर, सुर्य प्रकाश सिंह बैस, प्रो साउंड प्रा. लिमिटेड के संदिप बारस्कर, संगीत प्रेमी समुह के विजय कुमार श्रीवास्तवा, मिलन गृप के सुनील आर.गजभिये। कार्यक्रम मे मंच संचालन ऑस्कर सलाहाकार समिती के मुख्य प्रमोद देशमुख ने किया।
आयोजन को सफल बनाने मे पदाधिकारी पी.कुमार, राजू व्यास, प्रशांत खडसे, रिनेश जाणे, चन्द्रशेखर शामकुवर, राजेश गजभिये, संगीता गावंडे के मार्गदर्शन मे व्यवस्थापन समिती की कामिनी बनसोड, कामिनी भागवते, वैशाली गणविर, शितल दहिकर, दीपमाला ताईस्कर, वैशाली चंदेल, अदिती शामकुवर, चैतन्य जाणे ने जिम्मेदारी निभाई।