अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में एड्स जन जागृति कार्यक्रम हुआ
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_57.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में एड्स जन जागृति कार्यक्रम हुआ। रेड रिबन क्लब की स्थापना की गई। मुख्य अतिथि के रूप में नितिन पारडीकर ने अपने व्याख्यान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के बारे में संक्षेप में जानकारी बताकर एचआईवी एड्स जन जागृति कार्यक्रम में बताया कि इस भयंकर बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए व भारत को एड्स मुक्त बनाना चाहिए।
अतिथि का स्वागत प्राचार्या डॉ. श्रद्धा अनिल कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रमुख डॉक्टर वर्षा अगरकर ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ तनूजा राजपूत ने किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्राएं तथा प्राध्यापक वर्ग उपस्थित थे।