समय की पाबंदी कोई कलामंच से सीखे : रवि शुक्ला
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_54.html
नागपुर। सेवाभावी संस्था कलामंच के तत्वावधान में मन की बात का रोचक आयोजन स्नेहांचल के पावन परिसर पर किया गया। कार्यक्रम में मंच पर प्रा. डॉ. रेणु बाली, द न्यूज भारत न्यूज पोर्टल के निदेशक रवि शुक्ला, सुपरिचित कवि दयाशंकर तिवारी 'मौन', कलामंच की संरक्षक डा मीना मिश्रा और संयोजक नरेंद्र सतीजा उपस्थित थे। अतिथि स्वागत अनिल खत्री एवं विपिन लूथरा आदि ने किया। अपने प्रास्ताविक में अनिल मालोकर ने संस्था की गतिविधियां बताते हुए हास्य व्यंग्य की रचनाएं प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम में डॉ. रेणु बाली, दयाशंकर तिवारी एवं डॉ. आशीष मोदी का स्नेहिल सत्कार किया गया।
आबूधाबी में सेवारत रवि शुक्ला ने कहा कि मेरी गुरु डॉ. बाली ने केवल शिक्षा प्रदान की अपितु एक कामयाब इंसान भी बनाया है। उन्होंने कहा कि समय की पाबंदी तो कोई कलामंच से सीखे। स्नेहांचल के पावन परिसर पर आकर धन्य हो गया। अभिव्यक्त मौन के प्रकाशन हेतु तिवारी का अभिवादन करते हुए डॉ. बाली ने कहा कि यह काव्यकृति बेमिसाल है। जीवन के सभी पहलुओं को छुआ गया है। भाषा सरल और मर्मस्पर्शी है।
काव्य संग्रह में सचमुच मौन की अभिव्यक्ति हो गई है। इससे पूर्व मन की बात में अविनाश बागडे,जयमाला तिवारी, शिल्पा विंचुरकर, टीकाराम शाहू, डा आशीष मोदी, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डा रवि गिरहे, अभिषेक तिवारी आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सतीजा ने किया। आभार संतोष बुधराजा ने माना। कार्यक्रम में अनिल खत्री, विपिन लूथरा, जगदीश बुधराजा, रिषिका मिश्रा, विलास वैतागे आदि की उपस्थिति रही।