Loading...

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने किया फ़िल्म फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन


नागपुर/आगरा। कैबिनेट मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन उत्तर प्रदेश सरकार जयवीर सिंह ने लखनऊ स्तिथ अपने कार्यालय 4 एन डी एम आर, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में इस वर्ष के 5 वें 'ग्लोबल ताज इंटरनॅशनल फ़िल्म फेस्टिवल' के पोस्टर का विमोचन किया। ग्लोबल ताज इंटरनेशनल आगरा के फ़िल्म फेस्टिवल 

पर्यटन विकास और फ़िल्म बंधु के सहयोग से इस वर्ष नवंबर में लगातार 5वां आयोजन हो रहा है, हर वर्ष लगभग 10 से 18 देशों की फिल्में आती हैं।
फेस्टिवल के फाउंडर और फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी ने जयवीर सिंह से मुलाक़ात में कहा कि प्रदेश में बाहर से शूटिंग्स आने से यहाँ के पर्यटन को बढ़ावा मिलता है साथ ही साथ ये रोज़गार सृजन का भी शशक्त माध्यम है।

मुलाकात में साथ प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्य सुश्री आरती त्रिपाठी ने बातचीत में कहा कि सिनेमा संस्कृति के विकास के साथ अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल एक बड़े माध्यम के रूप में मजबूत कड़ी का काम करता है और मैं पिछले वर्ष स्वयं आगरा में फ़िल्म फेस्टिवल में शामिल होकर अनुभव कर चुकी हूं।

आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी ने मुलाक़ात के दौरान मंत्री से कहा कि ग्लैमर लाइव फिल्म्स जो कि इस फेस्टिवल को अपने स्तर से प्रतिवर्ष आयोजित करती आई है इस वर्ष भी प्रयासरत है, संस्था समय समय पर वर्कशॉप, गोष्ठियां, मास्टर क्लासेज आदि के माध्यम से शहर एवं प्रदेश में काम का और रोज़गार देने का वातावरण बनाने का काम कर रहे हैं।

जयवीर सिंह ने पोस्टर का अनावरण करते हुए आश्वासन दिया इस वर्ष फ़िल्म फेस्टिवल को कुछ अधिक ऊंचाई देने के लिए।

इस अवसर पर आरती त्रिपाठी सदस्य प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, शिव शंकर त्रिपाठी आइसना राष्ट्रीय अध्यक्ष, सूरज तिवारी लेखक निर्देशक उपस्थित थे।
समाचार 507332567663874186
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list