अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने अलग अंदाज में मनाया स्वतंत्रता दिवस
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_52.html
नागपुर। स्थानीय शासकीय प्रियदर्शिनी मुलींचा वसति गृह जहां पर कोर्ट, कचहरी, जेल व सुधारालय से आई महिलाओं का पुनर्वास किया जाता है, की महिलाओं द्वारा समरूपण संस्था के सौजन्य से 5000 (पांच हजार) राखियां सैनिकों को भेजने के लिए अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल द्वारा उचित मूल्य देकर बनवाई गईं।
संस्था की व छात्रावास की बहनों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कविताएं, लेख व गीत प्रस्तुत किए गए। सचिव माया शर्मा के कहने पर ग्रामीण अंचल सावनेर के मूक-बधिर विद्यालय के बच्चों ने भी 250 राखियों सहित अपनी प्रस्तुतियां दीं।
प्रचार मंत्री कविता खेमका ने बताया कि वहां बहनों द्वारा गणेश प्रतिमाएं व अन्य क्राफ्ट का समान विशेष रूप से मोतियों का सुंदर समान बनाया जाता है। सरिता गुप्ता तथा कुसुम खंडेलवाल के सुयोग्य संचालन में हुए इस कार्यक्रम में शारदा मेहाडिया, गायत्री पनपालिया, निशा सीमा, ज्योति अग्रवाल, मधु सिंगी और उनकी टीम उपस्थित थी।