आगरा में डॉ. बालकृष्ण महाजन सम्मानित




नागपुर/आगरा। सन होटल, बालूगंज के सभागार में गोपाल किरण समाज सेवी संस्था, ग्वालियर एवं राष्ट्रीय शिक्षक प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में संतरानगरी के शतकवीर रक्तदाता डॉ. बालकृष्ण महाजन को उनके एकसौ बीस वें रक्तदान के योगदान पर और समसामयिक विषयों पर साठ लघु नाटिकाओं के लेखन, निर्देशन और अभिनय द्वारा यूट्यूब पर प्रसारित हुए योगदान पर उत्तर प्रदेश सरकार की महामहिम पूर्व राज्यपाल एवं प्रमुख अतिथि श्रीमती बेबी रानी मौर्य की उपस्थिति में तथा गृहमंत्रालय महिला एवं बाल कल्याण के अवर सचिव के करकमलों द्वारा डॉ. बालकृष्ण महाजन, नागपुर को मोमेंटो, प्रमाण पत्र और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

इस समय गोपाल किरण समाज सेवी संस्था के समन्वयक प्रकाश सिंह निमराजे, आगरा के समन्वयक बच्चूसिंह, राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव और वरिष्ठ अधिवक्ता करतार सिंह भारतीय उपस्थित थे।

कार्यक्रम के समापन पर आयोजित काव्यपाठ में डॉ. बालकृष्ण महाजन ने अपने चुनिंदा हास्य व्यंग कविता ने उपस्थित सुधिजन श्रोताओं का मन मोह लिया।

समाचार 7945450729618098710
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list