Loading...

मुकेशचंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर उनके गाए हुए नगमों से दी श्रद्धांजलि



नागपुर। वैशु'ज़ म्यूजिकल वर्ल्ड की ओर से साकेत हॉल, मोर भवन में आयोजित तराने सुहाने के अंतर्गत मुकेशचंद्र माथुर जी की पुण्यतिथि पर उनके गाए हुए नगमों से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। 
इस अवसर पर पूर्व डिप्टी कलेक्टर मिलिंद बनसोड जी का स्वागत किया गया। 

तत्पश्चात, काकोली मलिक ने 'कहीं दूर जब दिन', 'मैंने तेरे लिए ही', नंदकिशोर मुले ने 'चंचल शीतल निर्मल कोमल', 'मुबारक हो सबको', चारुलता पालांदुरकर ने 'चांद आहें भरेगा', 'जो तुमको हो पसंद', श्रीराम बनसोड ने 'चांद सी महबूबा हो मेरी', 'किसी राह में', मिलिंद बनसोड जी ने 'जुबां पे दर्द भरी दास्तां', 'मैं तो एक ख्वाब हूं', वैशाली मदारे ने 'सुहाना सफर', 'एक दिन बिक जाएगा', नूतन सिंग छाड़ी ने 'संसार है एक नदिया', 'जाने कहां गए वो दिन', 

राज चौधरी ने 'दुनिया बनाने वाले' और वैशाली मदारे जी के साथ मिलकर 'दिल की नजर से', 'दिल तड़प तड़प के', 'फूल तुम्हें भेजा है खत में' और 'सावन का महीना' गीत गाकर समां बांध दिया‌। कार्यक्रम में विनोद पांडे ने ध्वनि प्रक्षेपण की व्यवस्था संभाली। वैशु'ज़ म्यूजिकल वर्ल्ड की निर्देशिका वैशाली मदारे ने उपस्थित सभी श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।
समाचार 496791262927876730
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list