Loading...

मरीज़ की सेवा ही ईश्वर सेवा-जिलाधिकारी डाॅ. : विपिन इटनकर


     
रोटरी क्लब ऑफ नागपुर नॉर्थ ईशान्य एवं मारवाड़ी युवा मंच नागपुर द्वारा मेडिकल इक्विपमेंट बैंक का लोकार्पण

नागपुर। पेशे से डॉक्टर होने और सरकारी मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद, मरीज की देखभाल मेरे लिए एक अंतरंग मुद्दा है। जिल्हाधिकारी डॉ.विपिन इटनकर ने कहा कि कितने गरीब मरीज चिकित्सा उपकरणों के लिए मिलोतक भटकते हैं, उन्हें इलाज के लिए अपने खेत बेचने पड़ते हैं, यह सब सरकारी मेडिकल कॉलेज में रहते हुए देखा है, इसलिए मरीजों की देखभाल मेरे लिए चिंता का विषय है। 

डॉ विपिन इटंकर रोटरी क्लब ऑफ नागपुर ईशान्य एवं मारवाड़ी युवा मंच नागपुर संयुक्त रूप से लिए जा रहे मेडिकल इक्विपमेंट बैंक के लोकार्पण कार्यक्रम में आगे बोलते हुए जिलाधिकारी इन्होंने इस मेडिकल इक्विपमेंट बैंक के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को सहायता होगी ऐसा वक्तव्य किया। 

इस कार्यक्रम में क्राइम ब्रांच पुलिस उपायुक्त अर्चित चांडक, नागपुर महानगर संघचालक राजेश लोया, रणजीत सिंह खुराना, मारवाड़ी युवा मंच क्षेत्रीय अध्यक्ष कैलाश राठी, विदर्भ प्रमुख महेश बंग, सचिन अग्रवाल, शरद टावरी, पराग लक्षरे, कन्हैया मंत्री, हेमंत शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे मंच पर डॉ. सुधीर गुप्ता, प्रकाश नागपुरे, 

प्रकाश इटनकर, प्रेम लुनावत, डॉ. संजय उगेमुगे, राजाभाऊ टाकसाले, संजय पालीवाल, सुधीर बाहेती, अजय मल, शरद राठी, डॉ. प्रशांत राठी, डॉ. मनीष बाहेती, डॉ. जगदीश कोठारी, राजू अग्रवाल, डॉ. प्रशांत राठी परेश चांडक, अखिल मंत्री, अनिल मंत्री, विश्वजीत भगत, किशोर पालीवाल, दीपक अग्रवाल, मनियार आदि मान्यवर उपस्थित थे।

कार्यक्रम का प्रस्ताविक शरद टावरी ने प्रोजेक्ट की जानकारी सचिन अग्रवाल ने दिया संचालन डाॅ.  चारु बाहेती एवं डॉ. प्रधानया लड्ढा एवं कन्हैया मंत्री ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
समाचार 5878110481825716308
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list