उभरते सितारे में 'मित्रता का महत्व'
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_47.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का सदाबहार लोकप्रिय उपक्रम 'उभरते सितारे'। जिसके अंतर्गत 'मित्रता का महत्व' विषय पर शानदार संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें अतिथि के रूप में सुपरिचित गायक श्री. मज़हर कुरैशी जी उपस्थित थे। इनका सत्कार संयोजक युवराज चौधरी ने स्वागत वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया। जिसमें सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने सहयोग किया।
शुरुआत में कार्यक्रम की प्रस्तावना सह संयोजिका वैशाली मदारे ने रखी। जिसमें उन्होंने, 'मित्रता का महत्व' विषय को विस्तृत रूप से समझाया। तथा यह बताया कि कैसे बचपन से लेकर अब तक हमें जो मित्र मिले हैं या बने हैं, उन्होंने हमारे जीवन को किस कदर प्रभावित किया है।
कैसे हमारे जीवन में, हमारे सुख-दुख में, मित्रता का महत्व बना रहा, यह बताया। उन्होंने बच्चों से भी उनकी प्रस्तुतियों के दौरान उनके दोस्तों के बारे में उनसे जानकारियां ली।
इस अवसर पर अतिथि श्री. मज़हर कुरैशी जी ने एक शानदार गजल सुनाई। तत्पश्चात, बच्चों ने एक से बढ़कर एक अपनी प्रतिभा से मन मोह लिया।
जिसमें गीत और नृत्य के प्रवाह की श्रेया हरणे, हर्षाली हरणे, महेश टाटर, आस्था गुजर, अधिरा वणवे, शनया शेंडे, श्रेयान नाना, ईधा मजूमदार, देवांशी पटनायक आदि ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।
नवोदित कलाकारों की प्रस्तुतियों को सुनीता हरणे, डॉक्टर नंदिनी खाडे, अरविंद बेलांखे, बाबा खान, प्रीति पाटिल, रौनक रूंघटा, देवस्मिता पटनायक आदि ने बहुत सराहा।
कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। तथा, उपस्थित सभी दर्शक, अभिभावक, कलाकारों और सुधिजनों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने अपने शब्दों में व्यक्त किया।