Loading...

श्रीमद्भागवत कथा में दामोदर, बालकृष्ण लीला ने मन मोहा



भगवन श्रीकृष्ण के विचारों को आत्मसात करें : कन्हैयालाल पालीवाल

नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। श्रीपालीवाल सेवा मंडल, नागपुर और समस्त कार्यकारिणी के तत्वावधान में माहेश्वरी भवन टेकड़ी रोड,सीताबर्डी श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के पंचवे पांचवे दिवस की कथा में श्रीकृष्ण और सखाओं के बाल लीला का आयोजन सानंद सम्पन्न हुआ.

इससे पूर्व चार दिवसीय कथा में श्री भागवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल ने गोकर्ण उपाख्यान, भागवत महात्म्य,भगवन के 24 अवतार का वर्णन किया. साथ ही शुकदेव, परीक्षित चरित्र, चतुश्लोकी भागवत, वराह अवतार, विदुर कथा, सती अनुसुइया प्रसंग, सती चरित्र, ध्रुव प्रसंग, नाम महिमा, नरसिम्हा अवतार, गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, अम्ब्रीश चरित्र, श्रीराम अवतार, श्री कृष्ण जन्मोत्सव कथा के आयोजन का लाभ सैकड़ों समाज पुरुष, महिला, बालकों और बालिकाओं ने लिया. 

शनिवार को श्रीमाहेश्वरी भवन का सभागृह खचाखच भारत रहा. माखन लीला में सजीव झांकियों ने मन मोह लिया. मुख्य यजमान डॉ श्रीकृष्ण पालीवाल और मार्गदर्शक ताराचन्द आयदान सोमेरी है. आयोजन की सफलता के लिए वसंतकुमार धामट, श्री श्रीकृष्ण हरजाल, संतोष धामट, सीमा जगदीश हरजाल प्रयास कर रहे हैं. 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील पालीवाल, कानपुर, रविन्द्र पालीवाल, कानपुर, पंडित मानकलाल पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल, भंवरलाल पालीवाल,राजेंद्र पालीवाल,जगदीश पालीवाल, दिलीप पालीवाल, सेतुजी पालीवाल, विनोद पालीवाल, श्याम पालीवाल, मिनाक्षी पालीवाल, प्रेम पालीवाल, अमित पालीवाल, आदित्य पालीवाल, प्रकाश पालीवाल साहित श्रीमद्भागवत कथा आयोजन के विविध समितियों के पदाधिकारी उपस्थति दे रहे है. 

श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपीलन धामट, सचिव राजेंद्र जगिया,कोषाध्यक्ष अमित सुहाम, महिला समिति, प्रचार, प्रसारण समिति, पूजा,पाठ समिति, भोजन, आवास, यातायात समिति प्रयास कर रहे है. रविवार को छप्पन भोग,गोवर्धन पूजा,कंस वध,गोपी गीत, श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह के प्रमुख आयोजन होंगे.कथावाचक कन्हैयालाल पालीवाल ने अपने मधुर सम्बोधन में भगवान् श्रीकृष्ण के बताये विचारों को आत्मसात करने की बात कही.उन्होंने कहा कि मनुष्य को सदैव अच्छे कर्म करते रहना चाहिए. मेहनत का फल ईश्वर अवश्य समय पर देते है.
समाचार 5613045419786312893
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list