'अचो त सावण मल्हायु' का भव्य रंगारंग कार्यक्रम
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_41.html
नागपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया नागपुर लेडीस चैप्टर की ओर से 'अचो सांवण मल्हायु' का भव्य रंगारंग कार्यक्रम झूला झूल कर, हाथों में मेहंदी लगाकर अलग-अलग प्रकार के खेल खेलकर, हाउजी हंगामा के साथ तीजडी के गीतों पर नृत्य कर मनाया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्विप प्रज्वलन कर लक्ष्मी वाधवानी, सोनल लालवानी, सीमा रोहड़ा, फाउंडर प्रेजिडेंट शोभा भाग्या, भारती आसुदानी, प्रिया मेघराजानी रीता जेसवानी, मोनिका मेठवानी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर लीना रूघवानी, कशिश सचानी, रश्मि कोरानी, प्रतिभा आसूदानी, नीतू पेशवानी, रश्मि हरीरामानी, स्वाति रुचंदानी ने की। लीना रूघवानी, मोनिका मेठवानी ने मंच संचालन किया.
भारती आसुदानी ने अध्यक्षीय संबोधन में सिंधी समाज, सिंधी संस्कृति सिंधी भाषा सिंधी कल्चर के बारे में विस्तृत जानकारी दी. रीता जेसवानी ने आने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी. प्रिया मेघराजानी नई सोच के अध्यक्ष ने नई पीढ़ी को समाज के लिए आगे आने के लिए आव्हान किया।
शोभा भागिया ने जड़ी बूटी के विषय में जानकारी देते हुए अनेकों पौधों के बारे में तुलसी आंवला, एलोवेरा, पत्थरचट्टा भूमि आंवला हाथजोड़ सदाबहार अनेकों पौधों के बारे में जानकारी दी और वितरित किए। पेटर्न्स लक्ष्मी वाधवानी, सोनल लालवानी, सीमा रोहड़ा ने सहयोग किया. कार्यक्रम में ज्योति सचानी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थी. बहुत ही खूबसूरत तरीके से तैयार सावन क्वीन का खिताब कशिश सचानी को मिला और रेड कलर मे काजल आसुदानी और निशिता गोपवानी को ग्रीन कलर का खिताब विभा मनवानी ने जीता.
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गोपवानी कमला रोहड़ा, काजल आसुदानी, निशा चावला, रिया छतानी, मीरपुरी शशि नेभानी, अनू खत्री, पायल हरीरामानी, आभा आसुदानी, प्रतिभा आसुदानी रश्मि हरीरामानी, नीतू पेशवानी, सपना हासानी, नई सोच की सदस्यों ने प्रयास किये. स्नेहा वासवानी, स्वाती रूचंदानी ने उपहार दिये।