राष्ट्रीय खेल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_403.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग तथा एनएसएस विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद के प्रतिमा को नमन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर सभी छात्राओं ने इंडिया फिट मूवमेंट के तहत राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस के उपलक्ष में फिट रहने की शपथ ग्रहण की।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित योगा एक्सपर्ट तथा डॉ कु. भक्ति रणदीवे इन्होंने खेल अभिप्रेरणा तथा योगा इस विषय पर अपना वक्तव्य किया।
उन्होंने अपने वक्तव्य में मार्गदर्शन करते हुए कहा कि छात्राओं ने अपने खुद के लिए आधा से एक घंटा निकालना चाहिए। और खेल खेल कर तंदुरुस्त रहना चाहिए। साथ में बैलेंस डाइट लेना भी अनिवार्य होता है तभी आपको कोई बीमारी नहीं हो सकती। यदि आपका फिटनेस अच्छा है तो आप आगे बढ़ सकते हैं।
प्राचार्य डॉ श्रद्धा अनिल कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि सेहत के लिए खेल खेलना बहुत अनिवार्य है उससे आप शारीरिक ,मानसिक तौर पर फिट रह सकते हो। प्राचार्य मैडम ने अतिथियों का स्वागत शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। एनएसएस अधिकारी डॉ वर्षा आगरकर ने अतिथियों का परिचय दिया तथा संचालन किया। डॉ चेतना पाठक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
एनएसएस अधिकारी डॉ तनुजा राजपूत भी कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे। शारीरिक शिक्षण विभाग प्रमुख डॉ मीना बालपांडे ने कार्यक्रम का आयोजन तथा आभार व्यक्त किया कार्यक्रम सफल बनाने हेतु सभी छात्राओं का तथा सभी प्राध्यापिकाओं का योगदान रहा।