आईएसएसएस और एसआईपी के राखी मेकिंग प्रतियोगिता को जबरदस्त प्रतिसाद
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_394.html
नागपुर। राखी पर्व के पूर्व आईएसएसएस महाराष्ट्र महिला टीम और एसआईपी के संयुक्त तत्वावधान में राखी मेकिंग प्रतियोगिता को जबरदस्त प्रतिसाद मिला। आईएसएसएस महाराष्ट्र महिला टीम अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, महासचिव श्रीमती सुनीता जेसवानी ने बताया कि शनिवार को आईएसएसएस राष्ट्रीय एजुकेशन चीफ एस आई पी, एबाकस के श्रीचंद बालचंदानी के सहयोग से सेंट उर्सिला इंग्लिश प्रायमरी स्कूल में आईएसएसएस के फाउंडर इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की अध्यक्षता में छह वर्ष से 11 वर्ष तक राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे जबरदस्त प्रतिसाद मिला, प्रताप मोटवानी ने महाराष्ट्र टीम द्वारा की जा रही गतिविधियों के लिए अभिनंदन किया। उन्होंने इस प्रॉजेक्ट में श्रीचंद बालचंदानी के सहयोग पर आभार मान उन्हे शॉल श्रीफल से सत्कार किया।
इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र महिला टीम की डॉ. भागेश्वरी खेमचंदानी, सुनीता जेसवानी, रश्मि मोहनानी, अनीता नागवानी, सपना बत्रा, आशा लालवानी, निशा केवलरमानी, हेमा खुबनानी, विमला रावलानी, विनीता खत्री, हर्षा चेलानी ने अथक सहयोग प्रदान किया, जयंत जेसवानी द्वारा उपलब्धि हेतु प्रताप मोटवानी के हस्ते सत्कार किया गया। विजेताओं को सर्टिफिकेट पुरस्कार एबकस द्वारा दिए जायेंगे, अंत में सभी बहनों ने प्रताप मोटवानी और श्रीचंद बालचंदानी को राखी पहनाकर रिश्तों की डोर से बांधा।