समाजसेवी पूज्य पंचायत क्वेटा कालोनी के कार्य बेहद सराहनीय : मोटवानी
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_39.html
नागपुर। शहर की बेहद ही एक्टिव पंचायत पूज्य पंचायत क्वेटा कालोनी द्वारा आज गुरुवार को सबेरे पंच भवन क्वेटा कालोनी के सभागृह में दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ रिबिन कांट कर इंटरनेशनल सिंधी समाज संघठन के फाउंडर इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने किया।
इस अवसर पर पंचायत के अध्यक्ष राजेश मुनीयर उपाध्यक्ष कंवर चावला वेद पाहुजा महासचिव राजेश किंगरे (खन्ना) सचिन तिलक आहूजा संयोजक नीरज ठुठेजा, वेद पाहुजा, महिला टीम से डॉ हिना मुनियर एवं कोमल मखेजा, अनिल भटेजा, हंसराज पाहुजा, अनिल कटारिया, प्रेम आहूजा, अशोक बजाज हरीश मोहनानी उपस्थित थे, भाजपा नेता संजय वाधवानी भी सम्मिलित हुए, अध्यक्ष राजेश मुनियार ने बुके देकर प्रताप मोटवानी, संजय वाधवानी का सत्कार किया।
इस अवसर पर प्रताप मोटवानी ने पूज्य पंचायत क्वेटा कालोनी की बेहद सराहना करते हुए कहा कि राजेश मुनियार की पूरी टीम समाज के लिए बेहतरीन कार्य कर सभी को बेहद प्रभावित कर रही है। आज पंच भवन को इतना सुंदर सुविधाजनक और समाज के लिए फायदेमंद बनाया है।
सुंदर सभागृह, के साथ गुरुद्वारा, मंदिर और लिफ्ट और वातानुकूल कमरों से चार चांद लग गए है उनकी पूरी टीम का अभिनंदन कर उन्हे बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन राजेश मुनियार ने किया आभार सचिव राजेश किंगरे ने किया। दो दिवसीय प्रदर्शनी शुक्रवार और शनिवार तक सभी के लिए शुरू रहेगी अध्यक्ष राजेश मुनियार ने अधिकाधिक संख्या में प्रदर्शनी का लाभ लेने की अपील की है।