Loading...

सूखे का डर

बारिश के तीन महीने बीतने को हैं. अभी भी राज्य में पर्याप्त बारिश नहीं हुई है. किसान प्रतिदिन आसमान की ओर टकटकी लगाकर बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं. वे बारिश का बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन उनकी फसलों के लिए शायद ही कोई बूंद गिरती है. मराठवाड़ा में सिर्फ 32 फीसदी बारिश हुई है. अन्य इलाकों में भी पर्याप्त बारिश नहीं हुई. ऐसे में अब अनाज, सब्जियों और चारे की कमी होने का डर है. 

बांधों में जल भंडारण कम होने से बिजली उत्पादन संकट पैदा हो सकता है. अगर सितंबर में पर्याप्त बारिश नहीं हुई तो स्थिति भयावह हो सकती है. अब समय आ गया है कि न केवल राज्य बल्कि केंद्र सरकार भी क्षेत्र में सूखे जैसी स्थिति की गंभीर वास्तविकता का जायजा ले और किसानों को जल्द से जल्द हर संभव सहायता प्रदान करे.
 
- दिवाकर मोहोड़
   नागपुर (महाराष्ट्र)
समाचार 7449510184886504295
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list