जश्ने तीज में दिव्या सुहाना पिंकी रही विजेता
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_333.html
नागपुर। पिंक कर्व्स और नई सोच ने सावन की धूम और जश्ने तीज का भव्य आयोजन गुरुसंगत दरबार, खामला में किया। रंगारंग कार्यक्रम में गीता वाधवानी, कंचन जग्यासी, कविता करीरा, शोभा गुरबानी, ज्ञानीदेवी जेठानी प्रमुख अतिथि के रूप में व जया भोजवानी, प्रवीणा, चंदा ओझा जज के रूप उपस्थित थे।
फाउंडर प्रेसिडेंट शोभा भाग्या ने ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम करते रहने का मानस व्यक्त करते हुए जड़ी बूटियों की जानकारी दी। काजल आसुदानी ने सभी प्रतिस्पर्धियों को बड़े ही रोमांचित तरीके से नृत्य कराते हुए, रैंप वॉक कराई।
जिसमे दिव्या गाजरनी सावन क्वीन, सुहाना नागरानी रेड क्वीन, ग्रीन क्वीन, पिंकी छतानी सोलह श्रृंगार की विजेता और कशिश छत्तनी इनोवेटिव की विजेता बनी। निशा चावला मंच संचालन करते हुए कई गेम खिलाए. चावला ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम की नींव उम्मीद, विश्वास और भरोसा होती है।
पिंक कर्व्स की काजल आसुदानी ने नैना आसुदानी, हीर आसुदानी, दिव्या गाजरनी, सोनल आहूजा के साथ मन मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। सचिव मोनिका मेठवानी, कशिश सच्चानी, हिमांशी दासवानी, कशिश आडवाणी ने एवं रश्मि गाजरानी के सहयोग से कोमल गाजरानी, सपना चेलानी, अंजली आसुदानी सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।
सभी श्रोताओं ने कार्यक्रम की सराहना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शोभा भागिया, निशा चावला काजल आसुदानी, रिया छत्तानी, सपना हासानी, दिव्या शंभूवानी, निधि आसुदानी का विशेष सहयोग रहा।