मूत्र रिसाव विषय पर रोटरी क्लब ऑफ नागपुर होराइजन की चर्चा संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_3.html
नागपुर। मूत्र रिसाव 50 वर्ष से अधिक आयु की 3 में से 1 महिला और 5 में से 1 पुरुष को प्रभावित करता है। इतना सामान्य होने के बावजूद सामाजिक कलंक के कारण इस पर बमुश्किल चर्चा होती है। यदि इसका इलाज नहीं किया गया तो इससे मूत्र संक्रमण, त्वचा का छिलना, सामाजिक शर्मिंदगी और कुछ मामलों में गुर्दे की विफलता भी हो सकती है।
रोटरी क्लब ऑफ नागपुर होराइजन ने इस विषय पर बुधवार 2 अगस्त को शाम 7.30 बजे नवदृष्टि हॉल, द ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन, दक्षिण अंबाझरी मार्ग में एक परिचर्चा का आयोजन किया।
वक्ताओं में डॉ. श्रीमती श्रुति पंडीत कृपलानी, यूरोलॉजिस्ट और डॉ. श्रीमती देवयानी बोडखे, फिजियोथेरेपिस्ट ने मार्गदर्शन किया। डॉ अश्विनी वाढई ने प्रास्तावीक भाषण दिया। डॉ मृणालिनी बल्लाल ने वक्ताओं का फुलों से स्वागत किया। देवयानी शिरखेडकर ने आभार जताया।
रोटरी क्लब नागपुर होराइजन के जनसंपर्क अध्यक्ष डॉ. एस मंगरुलकर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह बातचीत विशेष रूप से महिलाओं के लिए रखी थी जिसमे 40 महिलाओं ने लाभ उठाया।