उत्कृष्ट 'लघु कथा' एवं 'कविता' के लेखक लेखिका को करेंगे सम्मानित
अखबार के 18वें वर्ष में पदार्पण पर स्थापना दिन विशेषांक पुस्तक का होंगा विमोचन
महोदय,
नम्र निवेदन है कि गत 17 वर्षो से नियमित प्रकाशीत हो रहे 'जीरो माइल' राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक अखबार का 18वें वर्ष में पदार्पण हो रहा है। यह अखबार 'महाराष्ट्र शासन द्वारा विज्ञापनों के लिए अधिस्वीकृत' हैं।
हम समाचारों के अलावा शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य, साक्षात्कार, अध्यात्मिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेल, रोजगार, कृषि, महिला, युवा, पर्यटन, समस्या, कला तथा राजनीतिक जैसे विभिन्न विषयों पर निर्विवाद समाचार तथा लेख प्रकाशित करते रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रतिष्ठित हस्तियों के हस्थे 'स्थापना दिन' विशेषांक पुस्तक का विमोचन होंगा। पुस्तक में प्रकाशित चयनित 'लघु कथा' एवं 'कविता' को सर्टिफिकेट तथा पुस्तक देकर पुरस्कृत किया जाएगा एवं उत्कृष्ट लघु कथा एवं 'कविता' के लेखक लेखिका को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी तथा पुस्तक देकर सम्मानित किया जाएगा।
आपकी लिखी हुई मौलिक 'कविता' या लघु कथा को ई मेल, फोटो तथा पिन कोड नंबर सहित संपूर्ण पता लिखकर ('स्थापना दिन' विशेषांक की पुस्तक) का सहयोग मूल्य 501/- के साथ हमें वाट्सऐप : 9822219250, ई मेल : anandzmpress@gmail.com पर दिनांक 25 अगस्त 2023 से पहले भेजिए।
*आपका सहयोग ही हमारी सफलता है।*
धन्यवाद।
'जीरो माइल' : राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक अखबार, नागपुर (महाराष्ट्र)
जीरो माइल - zero mile : न्यूज़ पोर्टल
मुख्य संपादक : आनंद शर्मा
कार्यकारी संपादक : विद्या शर्मा
संपर्क : 9822219250
ई मेल : anandzmpress@gmail.com
zeromilefoundation@gmail.com
www.zeromilepress.com
---------------------------------
9822219250 : PhonePay, Google pay, Paytm
--------------------------------
'वार्षिक विशेषांक' का विमोचन करते हुए अतिथिगण।