'ओपन डायस' की पहली वर्षगांठ पर कथक उस्ताद पंडित राजेंद्र गंगानी का होगा नृत्य
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_25.html
नागपुर। स्वप्नपूर्ति कला केंद्र की पहल, 'ओपन डायस' मंच है जिसने वर्ष भर उभरते, प्रतिष्ठित और स्थापित कलाकारों को मंच प्रदान किया है। जो कलाकार अपनी प्रतिभा को और निखारना चाहते हैं उनके लिए ओपन डायस का मंच सदैव खुला है।
ओपन डायस की शुरुआत अगस्त 2022 से हुई जिसमें हर महीने के चौथे शुक्रवार को शाम 6 से 7 बजे तक स्वप्नपूर्ति कला केंद्र, वेस्ट हाई कोर्ट रोड, सिविल लाइन्स, नागपुर में कार्यक्रम आयोजित होते हैं। चूँकि, ओपन डाइस ने शानदार आयोजनों के साथ अपना एक वर्ष पूरा कर लिया है अतः 26 अगस्त 2023 को पहला वर्षगांठ समारोह मनाया जा रहा है।
इस दिन नागपुरवासियों के लिए खास तौर पर कथक उस्ताद पंडित राजेंद्र गंगानी द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि डॉ. वेदप्रकाश मिश्र उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में पिछले 12 महीनों में ओपन मंच पर प्रस्तुति देने वाले चुनिंदा कलाकारों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम 26 अगस्त को शाम 6.30 बजे द ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन हॉल, दीक्षा भूमि के पास, आईटीआई कॉलेज के सामने, साउथ अंबाझरी रोड, नागपुर में आयोजित है। स्वप्नपूर्ति कलाकेंद्र के निदेशक गुरु मदन पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित इस निशुल्क कार्यक्रम में सभी कला प्रेमी सादर आमंत्रित हैं। यह जानकारी केंद्र की सचिव डॉ. संगीता देशपांडे ने दी।