देशभक्ति से ओतप्रोत सफल रहा 'माँ तुझे सलाम'
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_20.html
नागपुर। मोदी जी द्वारा शरू किए गए अभियान के अंतर्गत एक ही नारा 'हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा तथा मेरी माटी मेरा देश' के अंतर्गत आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था ने स्वतंत्रता दिन के शुभ अवसर पर 'माँ तुझे सलाम' कार्यक्रम का भव्य आयोजन उत्कर्ष हॉल, विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन सीताबर्डी नागपुर में किया। समारोह नागपुर शहर के कलाकारों, महिलाएं तथा बच्चों ने देशभक्ति पर गीत, नृत्य प्रस्तुत किया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गिरीश व्यास, नागपुर शहर के पुर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, समाजसेविका श्रीमती मनुजा तिवारी, वरिष्ठ लेखिका रती चौबे, वरिष्ठ कवयित्री हेमलता मिश्र (मानवी), श्रीमती अल्का पराते, उपस्थित थे. समारोह में दयाशंकर जी ने अपने भाषण में माँ भारती को वंदन करते हुए देश की प्रगती तथा देशभक्तो की कुर्बानी को याद किया. समारोह में सभी आए हुई सभी महिलाओं का सत्कार हुआ बच्चों को और बुजुर्ग महिलाओं को पानी बोतल, गोल्ड प्लेटेड मेडल, मोमेंटो, सटिफिकेट, और अल्पाहार का सामग्री वितरण किया गया।
कार्यक्रम में शालोनी यादव, गीता शर्मा, सरिता लाकुडकर, संगीता चांडक, छवि चक्रवर्ती, लक्ष्मी वर्मा, किरण हटवार, निर्भय लाकुड़कर, पूनम पडिया, अमिता शाह, नंदिनी, अभय दास लता घाटे इन्होंने देशभक्ति पर नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया।
समारोह का संचालन रश्मि मिश्रा ने किया तथा आयोजन तथा आभार प्रदर्शन संस्था की संस्थापक सचिव श्रीमती ज्योती द्विवेदी ने किया। मिली गुप्ता, हेमा रैईच, रश्मि तिरपुड़े, हेमा गुप्ता, जसविंदर जैसवाल, मंजू सिन्हा, रेखा भोंगाडे, सना गानिया खान, नर्गिस शेख, राधे अग्रवाल, संजय पाटिल, ललित भैया, सुजाता दुबे आदि कार्यक्रम में उपस्थित थीं।