स्वरचित मराठी कविता वाचन स्पर्धा में मुडंले स्कूल के छात्रों ने मारी बाज़ी
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_2.html
नागपुर। दी ब्लाईंड रिलीफ असोसिएशन द्वारा संचालित मुडंले इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों ने 22 जुलाई को साहित्य विहार संस्था की ओर से आयोजित मराठी कविता वाचन स्पर्धा में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में अनेक शालाओं ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की छात्रा शांभवी पांडे को प्रथम क्रमांक तथा कृतिका चाटे, स्वरा चौक और अनघा अनासने को प्रोत्साहन पर पुरस्कार प्राप्त हुआ। इनके यश ने स्कूल को गौरान्वित किया। पुरस्कार स्वरूप इन्हें चषक तथा प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।
स्कूल के अध्यक्ष श्री. मकरंद पाढरीपांडे, शाला की मुख्याध्यापक डॉ.सौ रूपाली हिंगवे, प्राथमिक विभाग मुख्याध्यापक सौ. मेघा पाध्ये पर्यवेक्षिका सौ. शिल्पा डोंगरे तथा सभी शिक्षकवर्ग ने विजेता प्राप्त छात्रों को बधाईयाँ दी।