उमरेड में सफल रहा काव्य गोष्ठी का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_19.html
नागपुर। कवि गुरू प्रताप 'आग' के नागपुर जिले के उमरेड तहसील स्थित निवास स्थान पर 10 अगस्त को काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। 2016 से कवि आग की वर्षगांठ पर हर वर्ष 11 जुलाई को आयोजित की जा रही काव्य गोष्ठी की परम्परा में इस वर्ष उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिता शर्मा के जन्म दिन के अवसर पर यह कार्यक्रम रखा गया।
इस काव्य गोष्ठी में नागपुर के वरिष्ठ कवि देवीदास इंदापवार, नरेन्द्र परिहार 'एकांत', जयप्रकाश सूर्यवंशी आदि ने प्रमुखता से भाग लिया। सर्वप्रथम शॉल तथा पुष्पगुच्छ से श्रीमती अनिता शर्मा (भाभीजी) का सत्कार किया गया।
भोजनोपरांत सत्र के आरम्भ में बालकृष्ण महाजन ने बांसुरी बजाकर सबका मन मोह लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय तथा संचालन हास्य के द्वारा डाॅ. कृष्णकुमार द्विवेदी ने किया।
गोष्ठी का आरम्भ जाने-माने व्यंगकार टिकाराम साहू ने ‘अब इसमें आश्चर्य की क्या है बात, गणेशजी ने दूध ही तो पीया है’ इन पंक्तियों के साथ किया। विजय श्रीवास्तव ने अपनी कविता द्वारा भ्रष्टाचार के माहौल में आजादी पर गम्भीर टिप्पणी की। प्रकाश काशिव ने भी कविता और समाज के रिश्तों को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किये।
जयप्रकाश सूर्यवंशी ने ‘बात जब लिखने की होती है तो कुछ हलचल सी होती है’ तथा श्री महाजन की व्यंग्य रचना थी ‘बालकृष्ण बचपन से नटखट थे, तंग आकर पिताजी ने स्कूल भेज दिया।’ देवीदास इंदापवार ने सस्वर गीत गाया ‘तकदीर न जाने क्या क्या रंग दिखाती है, हर मोड़ पे मुझको तेरी तस्वीर नजर आती है’।
वरिष्ठ कवि नरेन्द्र परिहार 'एकांत' की कविता थी ‘रोते रोते बीती रात चलो अच्छा हुआ, ना सुनी हमारी बात चलो अच्छा हुआ।’ कवि आग ने आजादी का खंडन इस गजल के पश्चात अर्धान्गिनी शीर्षक से पति पत्नी के रिश्तों को कविता में प्रस्तुत किया ‘तू तो जान न पाई कभी, तू क्या है और क्या नहीं।
डाॅ. कृष्णकुमार द्विवेदी ने भी सुर में अपनी गजल ‘मेरी बाहों में दिल का प्यार खोने लगता है, तुझे जब देखता हूँ कुछ कुछ होने लगता है।’ अध्यक्ष अजय पांडेय ने प्रस्तुत रचनाओं की प्रशंसा की। कवि श्री आग ने आभार प्रदर्शन किया और शाम की चाय के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।