प्रेरणा महिला संगठन ने सावन माह के उपलक्ष्य में किया जूस वितरण
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_131.html
नागपुर। प्रेरणा महिला संगठन की और से रामनगर स्थिति हनुमान मंदिर मैं सावन के उपलक्ष्य में ज्यूस वितरण कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रेरणा महिला संगठन की अध्य्क्ष श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि सावन का महीना शुरु है जिसका सभी बहनों को साल भर से इंतजार रहता, इस महीने में भगवान शिव की उपासना से हर मनोकामना पूर्ण होती हैं इसलिए प्ररेणा महिला संगठन की और से भक्तों को जूस वितरण किया किया गया था।
प्रेरणा महिला संगठन की ओर से सभी बहनो ने मिलकर सामुहिक पूजा अर्चना की व उपस्थित भक्तजनों को जूस वितरित किया गया। तकरीबन 500 भक्तो को रियल जूस के पैकेट वितरित किया गया है। प्रेरणा महिला संगठन ने संस्था का आभार जताया है जिसने इस महान कार्य में मदद की है।
आभार प्रदशर्न श्रीमती किरण अग्रवाल ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने सविता दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, उषा अग्रवाल, दीपशिखा अग्रवाल, प्रिया मोहित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।