महाराष्ट्र में संस्कृत साहित्य अकादमी की घोषणा अतिशीघ्र : सुधीर मुनगंटीवार
https://www.zeromilepress.com/2023/08/blog-post_12.html
नागपुर/मुंबई। महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी, मुंबई का पुरस्कार और अवार्ड वितरण समारोह भव्यता से मुंबई दादर स्थित वीर सावरकर सभागृह में 9 अगस्त बुधवार को बेहद सफलता से आयोजित हुआ। समारोह में सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे। अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी ने बताया कि अतिथि बतौर निर्माता निर्देशक सुभाष घई, पहलाज निहलानी, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय और अभिनेत्री, अभिनेत्री मिशिका चौरसिया उपस्थित थे।
अकादमी के सदस्य और मीडिया कमेटी के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया भव्य समारोह में, मंच पर उपरोक्त अतिथि के अलावा अवार्ड कमेटी के अध्यक्ष लाल पंजाबी, राजू जज्ञासी, प्रताप मोटवानी, नीतू कारिया, दामोदर बठेजा उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रख्यात निर्माता निर्देशक सुभाष घई के कर्मा फिल्म के गीत 'दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए' का संस्कृत वर्जन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के हस्ते विमोचन किया गया, साथ ही उन्होंने घोषणा की कि जल्दी ही महाराष्ट्र में संस्कृत साहित्य अकादमी का गठन किया जाएगा। उन्होंने सिंधी समाज की सराहना कर कहा कि अपने पुरुषार्थ से आजादी के बाद उन्होंने अपने परिश्रम से अपना मुकाम बनाया है देश के विकास में उनका सर्वाधिक योगदान है, उन्होंने सुभाष घई को संस्कृत गीत का वर्जन बनाने की बधाई दी।
सुभाष घई ने बताया कि उनका कर्मा फिल्म का यह गीत सुपर हिट हुआ, वर्तमान में संस्कृत भाषा देश विदेशों में सीखी जा रही है, आगामी सालों में संस्कृत बोलने वाला गर्व महसूस करेगा, जिस तरह अभी लोग इंग्लिश बोलने में गर्व महसूस करते है। संस्कृत भाषा देश का गौरव है, सभी ने इसे सिखाना चाहिए, संस्कृत साहित्य अकादमी बनने से इसे बेहतरीन बूस्टर मिलेगा और इसके लिए उन्होंने मंत्री महोदय का आभार माना, कर्मा फिल्म के संस्कृत गीत को बड़े स्क्रीन पर देख सभागृह में उपस्थित सभी गणमान्य मंत्रमुग्ध हो उठे, उसे फिर से दिखाने की सभी ने मांग की।
इस अवसर पर समारोह के शुरुवात में सभी उपरोक्त अतिथियों और पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर वरुण देवता की सुंदर प्रतिमा पर पुष्प हार पहनाकर नमन किया। तत्पश्चात अतिथियों के हस्ते महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी के तीन वर्षों के अवार्ड, इनाम, उनकी तस्वीर और चैक देकर अतिथियों के हस्ते दिए गए। इस अवसर पर अकादमी के ज्वाइंट डायरेक्टर मेंबर्स सेक्रेटरी सचिन निम्बालकर को मंत्री सुधीर मुनगन्टीवार के हस्ते सम्मानित किया गया।
अकादमी सदस्य और मीडिया अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि समारोह की शुरुवात महाराष्ट्र माझा राज्य गीत से हुई। मंच संचालन बेहद कुशलता से मोहित शेवानी और दीपक वाटवानी ने किया। वी ग्रुप ने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस सिंधी गीतों से किए जिसे सुन सभी दर्शक और अकादमी के सदस्य झूमने लगे, स्वागत भाषण कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी ने दिया, सभी का उन्होंने तहेदिल से अभिनंदन कर आभार माना। महेश सुखरमानी का लेह लद्दाख का सुंदर वीडियो स्क्रीन पर दिखाया गया।
इस अवसर पर चंकी पांडे, जैकी श्राफ और पहलाज निहलानी ने भी अपने विचार प्रकट कर सभी अवार्ड विनर्स को बधाई दी, उन्होंने प्रख्यात निर्माता निर्देशक सुभाष घई को कर्मा के गीत को संस्कृत में बनाने पर आज उसके विमोचन की बधाई दी। अकादमी के मीडिया अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि इस अवसर पर पूरे महाराष्ट्र से अकादमी के सदस्य समारोह में सम्मिलित हुए और समारोह की शोभा बढ़ाई, उन सभी सदस्यों के हाथ से पुरस्कार विजेताओं को शॉल पहनाकर स्मृति चिन्ह, चेक, फोटो, किताब देकर सम्मानित किया गया।
कमेटी सदस्यों में लाल पंजाबी, राजूभाई जगयासी, सुरेश हेमनानी, दामोदर बठिजा, नीतू कारिया, मंजू कुंगवानी, डॉ. रोमा बजाज, राजेश बटवानी, तुलसी सेतिया, मदन जेसवानी,दिनेश दुदानी, डॉ भारती गुरदासानी, सुरेश लालवाणी, सुरेश कुंदनानी, प्रितमदास रावलानी, राकेश पुरसवानी, रेश्मा बेहरानी, मदन जेसवानी, कमलेश कटारीया, अमीत शर्मा,विरु दुलानी, संध्या कुंदनानी, काजल रामचंदानी, विनिता बसंतानी, विवेक आहुजा, निर्मला चावला, शोभा भंभवानी, राजकुमार जग्यासी उपस्थित थे।
प्रमुखता से वरिष्ठ समाजसेवी राम जवाहरानी को सभी अतिथियों के हस्ते लाइफ टाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया, नागपुर के रंग कर्मी किशोर लालवानी, विनोद आसुदानी को भी सम्मानित किया गया। पूरे महाराष्ट्र के 25 गणमान्यों को साहित्यिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर मुरली अदनानी , विजय लखानी, गौरव खट्टर, जगदीश शहदादपुरी, और अनेक गणमान्यों का भी सत्कार किया गया।
कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी और अवार्ड समिति के अध्यक्ष लाल पंजाबी, राजूभाई जगयासी और पूरी टीम ने अथक परिश्रम कर समारोह को बेहद सफल बनाया। अंत में आभार प्रदर्शन सचिन निम्बालकर ने किया, प्रताप मोटवानी ने बताया राष्ट्र गीत के बाद समारोह संपन्न हुआ, समारोह ऐतिहासिक यादगार और जबरदस्त सफल रहा।