Loading...

आईएसएसएस का ग्यारवां ऐतिहासिक लाइव शो को सभी ने सराहा



सिंधी समाज में बच्चों के रिश्तों और उससे जुड़ी समस्याओं पर चर्चा 

 सभी को परमानन्द प्यासी और निकिता रामनानी ने किया मंत्रमुग्ध

मंगलवार 1 अगस्त को विशेष शो सिंधियत की बात प्रताप के साथ

नागपुर। पूरे विश्व में सिंधी समाज की एकमात्र रजिस्टर्ड संस्था इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन के ग्यारवें फेस बुक यूट्यूब लाइव शो ने इतिहास रचा। पूरे देश विदेश में हजारों की संख्या में यह शो चार लिंक के माध्यम से देखा, सर्वाधिक दर्शक करीब 5 हजार से ज्यादा और कमेंट्स सुहाना सिंधी की लिंक से थे, मोटवानी ने इसके लिए उनके प्रियवर भाई और समाजसेवी सिंधी समाज के मसीहा डॉ पीतांबर पीटर ढलवानी का दिल से आभार माना है। 

इंटरनेशनल फाउंडर अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि ग्यारवा एपिसोड इसीलिए भी विशेष था उसमें निशुल्क सेवा करने वाले तीन ऐसे रत्नों को आमंत्रित किया गया था जो गत 8 वर्षों से वॉट्सएप्प  के माध्यम से निशुल्क मैट्रिनिमोनियल सेवा दे रहे है। जिसमें ठाणे महाराष्ट्र के अजीत भाई बुधवानी, मुंबई के अनिल रोहड़ा और कर्नाटक हुबली से रमेश भाई जोतवानी। 

एपिसोड की शुरुवात आईएसएसएस महाराष्ट्र युवा टीम की अध्यक्ष निकिता रामनानी ने की, उन्होंने विस्तृत बताया कि किस तरह मात्र 85 दिनों ने पूरे विश्व में परचम फैलाया है इतने कम समय में इतनी भारी सफलता और प्रतिसाद के लिए उन्होंने फाउंडर अध्यक्ष प्रताप मोटवानी का अभिनंदन कर कहा कि पूरे विश्व के सिंधी समाज को जोड़ने के लिए उनकी यह कोशिश बेहद ही सराहनीय और तारीफे काबिल है। उसके पश्चात उन्होंने मुख्य होस्ट अंतर्राष्ट्रीय हास्य कलाकार और आईएसएसएस के फाउंडर गुजरात टीम के अध्यक्ष भाई परमानंद प्यासी भैय्या को आमंत्रित किया। 

परमानंद प्यासीजी ने भी निकिता रामनानी बिटिया का समर्थन किया और आज के शो के लिए सभी आमंत्रित का अभिनंदन किया, आईएसएसएस के चीफ फाउंडर विजय भाई लखानी ने भी कहा कि आईएसएसएस पूरे विश्व में बेहद एक्टिव हो चुका है आप हमें अपना तन मन दे हमें धन नहीं चाहिए। 

तत्पश्चात मोटवानी ने वर्तमान में  सिंधी समाज में शादी और रिश्तों में हो रही तकलीफों के लिए आई एस एस एस के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष अजीत भाई बुधवानी को आमंत्रित किया, उन्होंने बताया कि 8 वर्षों से 26 एडमिनों के साथ भारी सफलता से वे नागपुर के संत खट वाले बाबा के आशिर्वाद से यह कार्य कर रहे है। पूरे विश्व के समाज के परिवार उनसे जुड़े है, आजकल बेटियों द्वारा शादी के बाद अपने मायके में मां को ज्यादा फोन पर बात होने से रिश्ते टूट रहे है उन्होंने कहा कि बेटियों को शादी के बाद अपने ससुराल में समर्पित होकर जुड़ना चाहिए जैसे दूध से दही बनने में समय लगता है, वैसे बेटियों को ससुराल में पूरी तरह एडजस्ट होने में समय लगता है। 

आईएसएसएस मुंबई जोन 4 के अध्यक्ष अनिल भाई रोहड़ा ने बताया कि मुंबई के उनके पिता की प्रेरणा से वे इस क्षेत्र में समाज सेवा के उद्देश्य से जुड़े है, उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया लड़के वाले हो या लड़की वाले रिश्ते देखते वक्त सभी एक दूसरे का सम्मान करे और रिश्ता चलने पर किसी को भी  लटकाए नहीं तुरंत जवाब दे ताकि वह अन्य रिश्ते देख सकें। 

उन्होंने बताया कि वे राधास्वामी पंथ से जुड़े है, उनका पूरा परिवार सेवा कार्यों से जुड़कर कार्य कर रहा है, हुबली कर्नाटक के आईएसएसएस के अध्यक्ष रमेश भाई जोतवानी सपत्नीक जुड़े और बताया कि हुबली में कुल 40 परिवार सिंधी है उन्होंने सभी को संगठित किया है और वह समाज के अध्यक्ष भी है। कर्नाटक में सिंधी समाज में रिश्तों की तकलीफ देख उन्होंने कई निशुल्क ग्रुप बना कर समाज सेवा कर रहे है, साथ ही वह अन्य सामाजिक सेवा कर रहे है आईएसएसएस के माध्यम से पूरे कर्नाटक में सिंधी समाज को जोड़ेंगे। 

आईएसएसएस के फाउंडर अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि गत 6 वर्षों से वे भी यह सेवा निशुल्क दे रहे है मोटवानी/आई एस एस एस निशुल्क व्हाट्स एप ग्रुप में पूरे विश्व से 10 हजार परिवार जुड़े है और प्रतिमाह अनेक रिश्ते ग्रुप से हो रहे है, सभी श्रेणी के ग्रुप बने है, वे जरूरतमंद समाज की बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग देकर अनेक ऐसी शादियां करवा चुके है और जो रिश्तों में अगर कोई अड़चन हो जाती है उसके लिए भी दोनों पक्षों से मिल कर उसे सुलझाते है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि कुंडली मिलने की बजाय थेलेसिमिया माइनर और एच आई वी टेस्ट करवा कर रिश्ते जोड़े।

तत्पश्चात होस्ट निकिता रामनानी ने जलगांव महिला टीम अध्यक्ष शोभा पारवानी को आमंत्रित किया और बताया कि यह टीम बेहद ही सराहनीय कार्य कर रही है और अनेक एक्टिविटी कर सभी को प्रभावित कर रही है, शोभा पारवानी ने आईएसएसएस टीम से जुड़ने पर खुशी जाहिर की उन्होंने अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की सराहना कर कहा उनका सहयोग मार्गदर्शन सदैव मिलता है, आज उनकी पूरी टीम उन्हे बेहद सहयोग प्रदान कर रही है जिससे उनकी टीम बेहतर सेवा कार्य कर रही है। 

उन्होंने अपनी टीम से उपाध्यक्ष किरण तलरेजा, हर्षा केसवानी, पूनम बदलानी, किरण पोपटानी, सुनीता हसीजा से परिचय करवाया और उनके द्वारा की जा रही सेवाओं की जानकारी देकर सभी को प्रभावित किया। उन्होंने कहा उनकी टीम आगामी दिनों और भी बड़े कार्यक्रम करेंगी और सिंधी समाज में सिंधी बोली, सिंधी त्योंहारों सिंधी खान पान को प्रमोट करेंगी।

शो की होस्ट निकिता रामनानी ने कहा सिंधी समाज शरणार्थी नहीं पुरुषार्थी है और विभाजन के बाद सिंधी समाज ने अपने पुरुषार्थ से पूरे विश्व में अपनी मेहनत से अपनों को स्थापित तो किया है पर देश में उनका योगदान बेहद ही सराहनीय है, उन्होंने बताया आईएसएसएस का एक विशेष शो 1 अगस्त को शाम 7 बजे सिंधियत की बात प्रताप के साथ लाईव प्रसारित होंगा, जिसमें हम हमारे अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के बारे में जानेंगे।

अंतराष्ट्रीय हास्य कलाकार परमानंद प्यासी ने जोक्स में अपनी शादी का किस्सा बता कर सभी को लोट पोट कर दिया, अंत में पल्लव गीत गाकर सभी को भावुक कर दिया, शो बेहद ही सफल ऐतिहासिक रहा हजारों की संख्या में लाइव शो पूरे विश्व में देखा गया, शो के डायरेक्टर विवान डिजिटल के प्रदीप भाई जोधानी और सभी का आभार कर शो की समाप्ति हुई।
समाचार 1217862395797086105
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list