Loading...

'नॉस्टेल्जिक 90’ का श्रोताओं ने लिया आनंद


नागपुर। रॉक ऑन म्युझिकल ग्रूप की तरफ से सोमवार को आयोजित ‘नॉस्टेल्जिक 90’ का उपस्थित रसिक श्रोताओं ने बहोत आनंद लिया. इस सुवर्णकाल के सदाबहार गीत सुनकर उपस्थित श्रोताओं ने गायक कलाकारों को खूब  सराहा.
सायंटिफिक हॉल मे 21 तारीख को हुए इस कार्यक्रम में पश्चिम नागपूर के विधायक विकास ठाकरे और जनरल सेक्रेटरी केतन ठाकरे की विशेष उपस्थिती थी. 

उन्होने गायक कलाकारों का खूब सराहा. इस कार्यक्रम में शोएब ने ‘पहली बार मिले है’, ‘तुमसे मिलने कि तमन्ना’ ये गीत बहोत अच्छी तरहसे प्रस्तुत किये. तनुश्री ने ‘सांसों कि जरूरत है’, ‘कहेना है क्या’, रितेश कुलसंगेने ‘जब किसी कि तरफ’, ‘कोई ना कोई चाहिए’, अदिती सिरस्वनने ‘प्यार हुआ चुपके से’, ‘चुडी मजा न देगी’, 

इरफान ने ‘दिल का आलम’, ‘पहली पहली बार जब’, शालिनी सिन्हाने ‘आवारा भँवरे’, ‘याही  रे याही रे’ ये गीत प्रस्तुत किये. इस श्रुंखला में देखा है पहली बार, दिल है के मानता नही, गंवा है चांद तारे, आवाज दो हमको, हो जाता है कैसे प्यार, ये हंसी वादिया, ऐ मेरे हमसफर, परदेसी परदेसी, 

आवाज दो हमको, मेरा मन क्यु तुम्हे, दिल तेरा आशिक आदी गाने कलाकारों ने प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. इस कार्यक्रम का शानदार आयोजन इरफान खान एवं शोएब खान ने किया. कार्यक्रम का उत्कृष्ट निवेदन मास्टर रझाक ने किया एवं संगीत नियोजन परिमल जोशी का था.
समाचार 164591808534485798
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list