‘बॅक टू 80-90' के सदाबहार गानों से श्रोता मंत्रमुग्ध
https://www.zeromilepress.com/2023/08/80-90.html
नागपुर। गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड ग्रूप द्वारा शुक्रवार 25 को आयोजित ‘बॅक टू 80-90' कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने एक से बढकर एक बहारदार गाने प्रस्तुत किये. उपस्थित श्रोतागण मंत्रमुग्ध हुये.
सांस्कृतिक सेलिब्रेशन हॉल, दाभा चौक में शुक्रवार को हुये इस संगीतमय कार्यक्रम में गायक अॅड. भगवान लोणारेने ‘सुख के सब साथी’, ‘तुझसे नाराज नही जिंदगी’ ये गाने बहोतही अच्छे पेश किये.
इसके बाद सूरज शर्माने ‘आज मौसम बेईमान है’, ‘सुरमई अखीयों में’, दीपा साखरेने ‘ आओ ना गले लगाओ ना’, संध्या फंदीने ‘दिल तो है दिल’, चंदा गहाणेने ‘होठों को छु लो तुम’, मनीष पाटीलने ‘चांद से परदा किजीए’, ‘दिल मेरा चुराया क्यूँ’, सावली धावडेने ‘ना तुम हमे जानो’, पूनम भगत ‘नाविका रे’ ये सदाबहार गाने उत्कृष्ट प्रस्तुत किये.
तथापि ये लडका हाये अल्ला, पन्ना की तमन्ना है की, तुमने कभी किसी से प्यार किया है, ओ मेरे सोना रे, आजा सनम मधुा चांदनी में हम, सागर किनारे, रात बाकी, ए मेरे हमसफर, जाओ तुम चाहे जहाँ, इक डाल पर तोता बोले, कहे दो के तुम हो मेरी, दिवाना दिल दिवाना आदी गाने प्रस्तुत करके गायक कलाकाराने उपस्थित श्रोताओं को 80-90 के सुवर्ण दशक में ले गये. कार्यक्रम की उत्कृष्ट संकल्पना तथा आयोजन गायक मनीष पाटीलने किया था. इस कार्यक्रम में श्रोताओं की बडी संख्या में उपस्थिती थी.