ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब का 27वां फोटो प्रदर्शन व स्पर्धा का समापन
https://www.zeromilepress.com/2023/08/27.html
नागपुर। ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब का 27वां फोटो प्रदर्शन व स्पर्धा का समापन समारोह केंद्रिय मंत्री नितीन गडकरी की उपस्थिती मे संपन्न हुआ. विधायक परिणय फुके, पुर्व कुलगुरु शरद
निंबाळकर, अल्ताफभाई वली, वरुण ठक्कर प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष नाना नाईक ने क्लब के 28 वर्ष के दौरान किये गए कार्यो की सविस्तार जानकारी दी.
क्लब के अध्यक्ष प्रदिप निकम ने प्रास्ताविक दिया व नागपूर शहर के कलाकारो के लिए आर्ट गैलरी की आवश्यकता बताई. प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. मातरिश्व व्यास ने स्पर्धा के आयोजन के बारे मे जानकारी दी.
शरदराव निंबाळकर ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित छायाचित्रों का संग्रहण अत्यंत प्रभावशाली तरीके से गया है व इसमे संपूर्ण भारत की संस्कृति की झलक इस प्रदर्शनी में दिखाई दे रही है ऐसा कहा और संस्था के कार्यों की प्रशंसा की. प्रस्तुत किया
विधायक परिणय फुके ने विविध कलाजगत के वयोवृध्द कलाकारों को नियमित मानधन देने की
योजना सरकार के विचाराधीन है ऐसी जानकारी दी.
अल्ताफ वली एवं वरुण ठक्कर ने क्लब के वर्धापन दिवस एवं स्पर्धा में पुरस्कार प्राप्त सभी छाया चित्रकारो को शुभकामनाऐं दी.
नितीन गडकरी ने आर्ट गैलरी की आवश्यकता के समाधान के लिए कहा कि श्री सुरेश भट सभागृह मे आर्ट गैलरी के लिए व्यवस्था की जा सकती है. तथा कलाकारो को उनके कलाकृति को विकी की सुविधा उपलब्ध करने की व्यवस्था करे ऐसा आयोजको को निवेदन किया.
मंच संचालन गजानन रानाडे एवं क्लब सचिव महेश काळबांडे ने सभी प्रायोजक व वर्कशॉप फैकल्टी के. गणेश, समरेश अग्रवाल, अमोल उरकुडे, डॉ. मातरिश्व व्यास एवं कार्यकम मे उपस्थित सभी मान्यवरो का आभार प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर वरिष्ठ छायाचित्रकार सदानंद जोशी, पुर्व विधायक दिनानाथ पडोळे, डॉ. कृष्णा भोजवानी, प्रदर्शन संयोजक डॉ. मातरिश्व व्यास, सहसंयोजक चेतन जोशी, राजन व पंकज गुप्ता,
समरेश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप निकम,
सचिव महेश काळबांडे, उपाध्यक्ष संजू डोर्लीकर, कोषाध्यक्ष शब्बीर हुसैन, माजी अध्यक्ष नाना नाईक, अरुण कुलकर्णी, दिनेश चौहान, सुनील इंदाणे, आनंद बेटगिरी, कमलेश वसानी, रमाकांत झाडे, सुरेश पारळकर, चेतन जोशी, राजन गुप्ता, दिनेश मेहेर क्लब सदस्य अरविंद शिंगणापूरकर, मुकेश सगलानी, मोहित किनारीवाला,
अभय गाडगे, अमित भांडारकर, अनिल कोतपल्लीवार, गजानन रानडे, हेमंत बागवान, मंगेश तोडकर, दिपक काळबांडे, विनोद काकडे, नरेश नेरकर, संजय बोकाडे, गिरजाशंकर गुप्ता, दिपक चिमंत्रवार, धनंजय खेडकर, हितेन्द्र संघवी, प्रवीण जैन, योगेश वाघेला, विनोद भागवत, योगेश नागोरे, नितेश बाहे उपस्थित थे.