Loading...

रामदेव बाबा की इच्छापूरण ध्वजा यात्रा 16 सितंबर को

नागपुर। भादुड़े री दुज ने जद, चंदो करे प्रकाश।
रामदेव बन आवसू, राखिजो विश्वास।
श्रीरामदेव बाबा भक्त परिवार की ओर से बाबा रामदेव प्रकटोत्सव  (भादवा सुदी दूज) के पुनित पावन पर्व पर इच्छा पूरण ध्वजा यात्रा का आयोजन शनिवार 16 सितंबर को श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर, हल्दीराम फैक्ट्री, वर्धमान नगर, नागपुर में होने जा रहा है। शहर में पहली बार हो रहे इच्छापूरण ध्वजा यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह बना हुआ है। आयोजन की तैयारी जोर-शोर से शुरू होकर सभी सामाजिक, धार्मिक संगठन व भक्तगण प्रयासरत हैं। 

शनिवार 16 सितंबर को सुबह 7 बजे बापजी श्री तेजराजजी जैन के हाथों महाआरती के बाद इच्छापूरण ध्वजा यात्रा का शुभारंभ होगा। श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर, वर्धमान नगर से शुरू होकर ध्वजा यात्रा डे टू डे, वर्धमान नगर, टेलीफोन एक्सचेंज, सदर होते हुए गिट्टीखदान स्थित श्रीरामदेव बाबा टेकड़ी मंदिर में पहुंचकर समापन होगी। 

इच्छापूरण ध्वजायात्रा में सुप्रसिद्ध जम्मा गायक पंकज उपाध्याय द्वारा बाबा का संगीतमय गुणगान खास आकर्षण का केंद्र रहेगा। वहीं यात्रा मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए इच्छापूर्ति ध्वजायात्रा में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य बनाने का आह्वान आयोजन समिति श्रीरामदेव बाबा भक्त परिवार के सदस्यों ने किया है।
समाचार 5643757724028694917
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list