Loading...

आईएसएसएस के 16वें लाइव शो में युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत चर्चा


मोटवानी ने की इंटरनेशनल महिला अध्यक्ष पद पर मंजीत कौर मतानी की घोषणा

नागपुर। पूरे विश्व की एकमात्र सिंधी समाज की रजिस्टर्ड संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संघठन के फाउंडर इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि रविवार 20 अगस्त को आईएसएसएस का 16वां फेस बुक, यूट्यूब लाइव शो बेहद ही यादगार सफल ऐतिहासिक और मोटिवेशनल रहा। 

इस विशेष शो की खासियत यह थी प्रख्यात समाजसेवी, मोटिवेशनल स्पीकर और बेहद अनुभवी अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी शो में शामिल हुई उसी तरह आईएसएसएस की युवा महिला एंबेसडर डॉ. कशिश मेवानी भी शो में सम्मिलित हुई और शो के दौरान अंतराष्ट्रीय फाउंडर अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने मंजीत कौर मतानी को आईएसएसएस के अंतराष्ट्रीय महिला पद देकर सम्मानित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर कहा वह पूरे समाज को संगठित कर एकजुटता बढ़ाने का कार्य पूरे विश्व में करेंगी। 

शो के शुरुवात में होस्ट आईएसएसएस युवा टीम महाराष्ट्र की युवा अध्यक्ष निकिता रामनानी ने सभी का अभिनंदन कर शो का शुभारंभ बेहतरीन ढंग से किया। तत्पश्चात उन्होंने मुख्य होस्ट परमानंद प्यासीजी, डॉ. विंकी रुघवानी और विजय लखानी जी को स्क्रीन पर आमंत्रित किया। 

उन्होंने प्रताप मोटवानी को आमंत्रित करने के पूर्व बताया की वे 18 अगस्त को प्रताप अंकल पिंपरी आए थे जहां पर उनके सत्कार की भव्य स्नेह मिलन का आयोजन हुआ, जिसमे अकादमी के कार्याध्यक्ष, महेश सुखरमानी, पीतांबर पीटर ढलवानी, सुरेश हेमनानी, मंजू कुंगवानी पंचायत के मुखी पमनानीजी और अनेक गणमान्य सम्मिलित हुए, शो में उस स्नेह मिलन के फोटो भी दिखाए गए।

प्रताप मोटवानी ने बताया कि किस तरह आईएसएसएस की टीम ने शाही अंदाज में उसका स्वागत कर उन्हे भाव विभोर कर दिया, बहन किरण रामनानी, कंचन, निकिता, गोपी आसवानी, मनु जेठवानी, अजीत कंजवानी, मनोज पंजाबी सहित भाई बहनों ने जो स्नेह सत्कार दिया जिसे वह कभी भुला नहीं पाएंगे उन्होंने सभी का दिल से धन्यवाद आभार किया।

मोटवानी ने आईएसएसएस की युवा एंबेसडर डॉ. कशिश मेवानी को स्क्रीन पर आमंत्रित किया डॉ. कशिश ने बताया बचपन से ही उनके माता पिता और उसका संकल्प डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना था उसके अनुरूप वह डॉक्टर बन वर्तमान में मुंबई में कोकिलाबेन अस्पताल में एमओ बन कार्यरत है, वह भी सिंधी समाज के युवाओं के साथ मिल कर कार्य करेंगी। 

डॉ. विंकी रुघवानी को महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए बताया कि आजकल सिंधी समाज के अनेक डॉक्टर देश विदेशों में प्रख्यात और चर्चित है, सिंधी समाज का एक वर्ग व्यापारी तो है पर अब उच्च शिक्षा से बहुत बडे़ डॉक्टर, वकील, सीए, इंजिनियर और उच्च अधिकारी बन कर समाज का नाम रोशन कर रहे है। 

शो में अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी ने बताया किस तरह बचपन से ही वे समाज सेवा कर रही है, उन्होंने सेक्स वर्करों को रोजगार दिलवाकर और उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था, गरीब वर्गों में सामूहिक विवाह के आयोजन, बारिश में गरीब वर्षों को झोपड़े बना कर अनेक समाज सेवा के कार्य किए है। 

उन्होंने सिंधी समाज के आईपीएस लोहित मतानी से विवाह किया और सिंधी समाज की बहु बन खुद को भाग्यशाली मानती है, लोहित मतानी के साथ रामटेक नांदेड़ अमरावती नागपुर और वर्तमान में भंडारा में भी उन्होंने समाज उत्थान के लिए कार्य किए है। पैसा कमाना बेहद सरल है पर किसी की दुवाए पाना सरल नहीं होता, उन्हे लोगो की दुवाएं पाने में खुशी होती उन्हे किसी अवार्ड की कोई भी इच्छा नहीं ना ही कोई राजनीतिक स्वार्थ है। वह समाजसेवा में गरीबों की सेवा करना और जरूरतमंदों को मदद करने में ही खुशी पाती है। 

उन्होंने आईएसएसएस की अंतर्राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए सभी का आभार माना। फाउंडर विजय लखानी ने भी खुशी व्यक्त कर कहा कि मनजीतजी द्वारा किए गए कार्यों से वे बेहद प्रभावित हुए है, चीफ एडवाइजर डॉ मोहन के सोनी ने भी उनकी सराहना कर कहा की मनजीत जी हमारे समाज की शान है जिससे समाज को बेहद गर्व महसूस हो रहा है। 

आईएसएसएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल बुलचंदानी ने भी कहा कि मंजीत कौर के द्वारा समाज हित में कार्य किए गए है वह बेहद तारीफेकाबील है। निकिता रामनानी ने भी कहा कि अब हमारा सौभाग्य है मंजीत जी हमारी टीम में जुड़ी है अब हमें भी उनसे सीखने को मिलेगा। 

सिंधी समाज को अपना राज्य मिले अखंड भारत के संकल्प में हमारी भूमि सिंध को भी भारत में लाने हेतु अब उनके साथ मिलकर काम करेंगे अंत में परमानंद प्यासी ने कहा कि आज 16वें लाइव शो में उन्हे लग रहा है मनजीतजी के रूप में एक देवी मां का अहसास हो रहा है, अंत में प्यासी की अरदास (पल्लव) से सभी भावविभोर हो उठे, उन्होंने अपने पल्लव गीत से सभी को मंत्रमुग्ध किया, आभार विजय भाई लखानी ने किया।
समाचार 7082359050896748287
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list