आईएसएसएस का 14वां लाइव एपिसोड ऐतिहासिक यादगार रहा
https://www.zeromilepress.com/2023/08/14_15.html
अकादमी का अवार्ड शो ने पूरे विश्व में धूम मचाई : महेश सुखरमांनी
नए सिंधी कलाकारों को भी प्रमोट करें : डॉ पीटर ढलवानी
नागपुर। पूरे विश्व की एकमात्र रजिस्टर्ड सिंधी संघटन इंटरनेशनल सिंधी समाज संघठन का 14वां फेस बुक, यूट्यूब लाइव शो ऐतिहासिक और यादगार रहा। फाउंडर अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि यह विशेष शो महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा मुंबई में 9 अगस्त आयोजित भव्य अवार्ड शो पर चर्चा अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरामानी द्वारा साथ ही अकादमी के सदस्य लाल पंजाबी, राजू जज्ञासी, नीतू कारिया, दामोदर बठेजा, डॉ रोमा बजाज, मंजू कुंगवानी, और डॉ भारती गुरदासनी के साथ इस ऐतिहासिक आयोजन की चर्चा के लिए किया गया था, सर्व प्रथम शो की को होस्ट गोंदिया आईएसएसएस महिला टीम की अध्यक्ष कंचन ठकरानी ने प्रस्तावना कर शो की विशेषता से अवगत करवाया, तत्पश्चात उन्होंने होस्ट परमानंद प्यासी और को होस्ट आई एस एस एस युवा टीम अध्यक्ष निकिता रामनानी को स्क्रीन पर आमंत्रित किया।
आईएसएसएस के फाउंडर इंटरनेशनल चेयरमैन और महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ विंकी रुघवानी ने आकर इस विशेष शो की सराहना की और कहा आईएसएसएस निरंतर बेहतरीन कार्य कर रहा है साथ ही कार्याध्यक्ष महेश सुखरमानी के साथ अकादमी की पूरी टीम बेहतरीन प्रभावी होने से बहुत ही ज्यादा एक्टिव होकर सिंधी समाज के लिए बढ़िया कार्य कर रही है, उन्होने बताया कि उदय अकादमी के साथ महाराष्ट्र अकादमी ने नागपुर और उल्लासनगर में बेहतरीन प्रोग्राम किए, चीफ फाउंडर विजय लखानी ने पुनः जानकारी देते हुए बताया कि आईएसएसएस सभी अपनी टीम की प्रतिभा को सभी के समक्ष ला रहा है निस्वार्थ भाव से उनके कार्यों से पूरा विश्व का समाज हम से जुड़ रहा है, हम लोगों से तन मन मांगते है धन नहीं।
फाउंडर इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि आज का शो बेहद विशेष है, उन्होंने अकादमी के कार्याध्यक्ष महेश सुखरमानी का परिचय देकर स्क्रीन पर आमंत्रित किया।
सर्वप्रथम उनका लेह लद्दाख में शूट किया हुआ, 4 मिनट का वीडियो प्रसारित कर पूरे विश्व में लॉन्च किया गया, सिंधी में वरुण देवता का गीत सुनकर सभी प्रभावित हुए। महेश भाई ने भाजपा सहित अलग अलग संगठनों में उनके द्वारा कार्यों की जानकारी दी, उन्होंने कहा अपनी टीम वर्क से हमारा अवार्ड शो बेहद ही ऐतिहासिक यादगार बना, जिसमें साहित्यकारों को अवार्ड चैक और स्मृति चिन्ह सहित शॉल पहिना कर सम्मानित किया।
सुभाष घई के कर्मा के गीत का संस्कृत वर्जन और उनका लेह लद्दाख का वीडियो भी महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगटीवार द्वारा विमोचित और लॉन्च हुआ, समारोह में सुभाष घई के साथ पहिलाज निहलानी सपत्नीक पधारे, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, और हीरोइन मिशिका चौरसिया के आने से प्रोग्राम की शान बढ़ी, भविष्य में भी अकादमी पूरे महाराष्ट्र में जाकर सिंधी में प्रोग्राम करेंगी, उन्होंने अपनी पूरी टीम का आभार माना।
आईएसएसएस के चीफ एडवाइजर दादा मुरली अदनानी ने भी सिंधी समाज के लिए संदेश देकर कहा कि जरूरत है पूरे सिंधी समाज को संगठित करे, युवाओं को सामने लाकर उन्हें सक्रिय करे, वर्तमान में सिंधी समाज जागरूक होते जा रहा है और पूरे देश विदेश में सिंधी समाज विभिन्न आयोजन होकर एकजुटता दिखा रहा है, दादा मुरली अदनानी ने भी अवार्ड शो की तारीफ की।
आईएसएसएस के चीफ एडवाइजर और सुहीना सिंधी पुणे के संस्थापक डॉ पीतांबर पीटर ढलवानी ने भी महेश भाई द्वारा अकादमी में अच्छा कार्य करने पर बधाई दी और उनके leh लद्दाख के वीडियो को सराहा और उन्होंने कहा कि अकादमी सिंधी कलाकारों को प्रमोट कर उन्हें रोजी रोटी कमाने के अवसर दे।
इस अवसर पर आईएसएसएस के चीफ एडवाइजर मोहन के सोनी ने उपस्थित होकर सभी को शुभकामनाएं दी, अकादमी के सदस्य और अवार्ड कमिटी के अध्यक्ष लाल पंजाबी ने भी अपने कार्यों की जानकारी दी। अवार्ड शो यादगार बनने में सभी के सहयोग और टीम वर्क की सराहना की। अहमदनगर के सदस्य दामोदर बठेजा ने भी उनके द्वारा किए गए समाज के कार्यों की जानकारी दी जिससे सभी प्रभावित हुए। उनके द्वारा शिक्षण क्षेत्र में कार्यों और सिंधी समाज और भाजपा में किए गए अनेक सेवा भावी कार्यों की जानकारी दी गई।
अमरावती की प्रख्यात समाजसेवी और अकादमी की सदसय डॉ रोमा बजाज द्वारा किए गए सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई, उनके सेवा कार्यों से जुड़ा वीडियो भी प्रसारित किया गया।
उन्होंने कहा अकादमी का मुंबई में अवार्ड शो में सम्मिलित होना सौभाग्य की बात है ऐसे कार्यक्रम विरला ही देखने को मिलते है। उन्होंने बताया आईएसएसएस अमरावती की महिला अध्यक्ष है और भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है। नागपुर से अकादमी सदस्य मंजुश्री कुंगवानी ने भी अपना विस्तृत परिचय देते हुए समाज में किए गए कार्यों की जानकारी दी, स्कूल में प्राचार्य होकर रिटायर हुए है उन्हे अनेक अवार्डों से भी नवाजा गया है।
सिंधुडी महिला विंग की अध्यक्ष और भाजपा महिला आघाड़ी के साथ उदय अकादमी, भारतीय सिंधु सभा से और अनेक संगठनों में कार्य कर रही है उन्होंने भी मुंबई में आयोजित अवार्ड शो की बेहद सराहना की, चीफ फाउंडर विजय लखानी ने कहा कि बहनों की बातें सुन ऐसा प्रतीत होता है कि बहनें हम पुरुषों से श्रेष्ठ है, को होस्ट निकिता रामनानी ने भी विचार प्रकट किए। होस्ट गोंदिया की कंचन ठकरानी ने भी गोंदिया में उनके द्वारा सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। मोटवानी ने कहा कि अकादमी के गोंदिया और पिंपरी में भव्य कार्यक्रम आईएसएसएस के साथ किए जायेंगे।
अंत में प्रख्यात सिंधी कलाकार परमानंद प्यासी ने भी सभी का अभिनंदन कर कहा कि अकादमी द्वारा बेहतरीन कार्य सराहनीय है। उन्होंने अकादमी द्वारा आयोजित सुपर डुपर अवार्ड शो के लिए सभी को शुभ कामनाएं दी। अंत में प्यासी ने पल्लव गीत गाकर सभी को भावुक किया।
पूरे विश्व में हजारों दर्शकों ने लाइव शो देख बेहद सराहा। अंत में मोटवानी ने बताया की 16 अगस्त को दुबई महिला टीम द्वारा विशेष लाइव शो
प्रसारित होंगा अगले रविवार पुनः विशेष लाइव शो में समाज की 3 प्रभावशाली पर्सनेलिटी शामिल होंगी, शो के डायरेक्टर प्रदीप भाई जोधानी और सभी का आभार धन्यवाद करते हुए शो की समाप्ति की गई।