14 अगस्त को पंजाबी समाज का विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
https://www.zeromilepress.com/2023/08/14.html
नागपुर। अखिल भारतीय पंजाबी सामाजिक संस्थाओं की शीर्ष संस्था राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नरेंद्र सतीजा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार हर वर्ष 14 अगस्त को "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। विभाजन के बाद नफरत और हिंसा के कारण लाखों परिवारों को विस्थापित होना पड़ा। लाखों बहनों, भाइयों, बच्चों और बुजुर्गों को अपनी जान तक गंवानी पडी। विभाजन के बाद पंजाबी परिवार यहां वहां भटकते रहे और अपने ही देश में शरणार्थी बनकर रहना पडा।
पंजाबी परिवारजनों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अध्यक्ष नरेश सेठ ने समूचे देश की पंजाबी समाज की संस्थाओं से शांतिपूर्वक यह दिन मनाते हुए शाम को 7 बजे एक मोमबत्ती या दिया जलाकर आदरांजलि देने की अपील है।