हिदी महिला समित एवं जेसीआई नागपुर टाइटन ने धूमधाम से मनाया सावन पर्व
https://www.zeromilepress.com/2023/07/blog-post_98.html
नागपुर। हाल ही में हिदी महिला समित व जेसीआई नागपुर टाइटन द्वारा सावन पर्व उत्साहपूर्ण धूमधाम से नागपुर में रोकडे ज्वैलर्स के सभागृह में मनाया। विभिन्न नृत्य-संगीत के साथ सर्वप्रथम शिवलिंग के सन्मुख अध्यक्ष रति चौबे, पी जेड पी योगिता जेशवाल जी जेसीआई नागपुर टाइटन कि जे सी मीना तिवारी, अतिथि स्नेहिल भूते, प्रेम तिवारी रेखापांडे, अतिथियों से धूप, पुष्प आदि को अर्पित कर दीप प्रज्जवलित करा मीरा जोगलेकर से शिव वंदना करवाई, तत्पश्चात ही संस्था की ही में दिवंगत हुई पूर्व अध्यक्ष 'ऊषा मिश्रा' की स्मृति में दो मिनट मौनता रख 'सावन समूह नृत्य' एक भावात्मक, अनोखा, खूबसूरत प्रतीकात्मक संस्था की कुछ बहनों से करवाया संगीत के साथ, सावन (गीता शर्मा) बनी,बदरिया (उर्वशी) नंदिता सौनी (पर्वत) प्रकृति (माधुरी) किरण हटवार (दामिनी) रश्मि मिश्रा, रेशम मदान, जिघिशा बने (मानव) गीत लिखा रति चौबे ने स्वर दिया।
लोकगायिका मधुबाला श्रीवास्तव, तबला शैलेश जी, लक्ष्मी वर्मा, अनिता गायकवा, संतोष बुधराजा, छबि, भारती रावल, गीता शर्मा, ममता शर्मा, (साथ) अनुसार खटिक, रूपा बालकांड, जेसीआई से रेखा तिवारी, मधुबाला, पुष्पा पांडे, अमिता शाह, देविका, आरती पाटिल, आदि ने तो कजरी, सावन गीत गाकर वाहवाही लूटी तो कुछ ने नृत्य संगीत से वातावरण रसमय बनाया साथ मे अन्य संस्था जेसीआई का हमेशा की तरह योगदान रहा। 9 ट्राफी जेसीआई की ओर से विजेताओं को दी गई और 9 क्राउन नारायणी फाउन्डेशन की ओर से सावन कलाकार कौ दिए गए, सुजाता दुबे की ओर से मेंहदी रचना, पुरस्कार दिये गए, रोकडे ज्वैलर्स की ओर से गिफ्ट सबको दिये गये, जैसीआई, पी,जेड,पी, मुख्य अतिथि योगिता जायसवाल का सम्बोधन रहा।
अध्यक्ष रति चौबे का अध्यक्षीय सम्बोधन, जेसीआई मीना तिवारी का सम्बोधन, विशेष उपस्थिती प्रेमलता तिवारी का तथा ब्लू स्टार कान्वेंट स्कूल की आचार्य स्नेहिल भूते निर्णायक का भाषण रहा। ईवेंट आर्गनाइजेर श्रीपद दरबेज व मोहित तथा सभी अतिथियो का सत्कार किया गया, हिंदी महिला समिती व जेसीआई नागपुर टाइटन की अध्यक्षा द्वारा कार्यक्रम बहुत सफल रहा।